बेतिया: बिहार के बेतिया में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस के लाख सख्ती के बावजूद अपराधी बेखौफ अपराध को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बेतिया है. जहां एक आभूषण कारीगर पर चार की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. अज्ञात 4 हमलावरों ने सीना, पीठ और पेट में 4-5 जगहों पर चाकू मारी है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है.
बेतिया में आभूषण कारीगर अपराधियो ने घोंपा चाकू: मामला बेतिया नगर थाना स्थित सर्वोदय स्कूल, राज देवढ़ी के समीप की है. जहां नगर में स्थित गोपी किशन ज्वेलर्स के कर्मी बिट्टू से चार की संख्या में अपराधियों ने लूट की कोशिश की और इसका विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया. घायल बिटटू कालीबाग ओपी के जोड़ा इनार मोहल्ला के गणेश सोनार का पुत्र बताया गया है.
लूट के दौरान पेट, पीठ और सीना घोंपा चाकू: घटना के संबंध में बताया जाता है कि अज्ञात 4 हमलावरों ने सीना, पीठ और पेट में 4-5 जगहों पर चाकू मारी है. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जिसका इलाज चल रहा है. जहां चिकित्सकों ने घायल की स्थिति अभी भी नाजुक बताई है. बता दें जिस तरह से शहर के बीचो-बीच लूटपाट की घटना हुई उसके बाद पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठने लगे हैं.
"पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घायल को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज चल रहा है. पुलिस वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है." - राजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
Loot in Bettiah : बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक को चाकू मारकर लूटा
बेतिया: लूट-पाट के दौरान बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर किया घायल, अस्पताल में भर्ती