ETV Bharat / state

JDU नेता मनोज कुशवाहा को अपराधियों ने मारी गोली, घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

Firing in Bettiah : बेतिया में जेडीयू नेता को गोली मारकर घायल कर दिया गया. अपराधियों ने घर में घुसकर जेडीयू नेता मनोज कुशवाहा को गोली मार दी. घटना के बाद अविलंब मनोज को अस्पताल पहुंचाया गया. अभी उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अस्पताल में जुटी भीड़
अस्पताल में जुटी भीड़
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 9:33 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 9:47 PM IST

बेतिया : बिहार में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. उन्हें ना प्रशासन का डर है ना सरकार का. तभी तो अपराधी कभी पुलिस वाले पर हमला कर देते हैं तो कभी राजनेताओं को अपना निशाना बनाते हैं. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही बेतिया में देखने को मिला है. बेतिया में गोलीबारी का एक मामला सामने आया है.

बेतिया में जदयू नेता को मारी गोली : अपराधियों ने घर में घुसकर जदयू नेता को गोली मार दी है. योगापट्टी के लक्ष्मीपुर में वारदात को अंजाम दिया गया है. आनन-फानन में जदयू नेता मनोज कुशवाहा को नाजुक स्थिति में जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि मनोज वाल्मीकिनगर सांसद के प्रतिनिधि भी हैं. अस्पताल में गहामा गहमी का माहौल है. योगापट्टी पुलिस अभी भी गांव में छापेमारी कर रही है.

घर में घुसकर मारी गोली : घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. हालांकि, जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे लोगों में खौफ बैठ गया है. बता दें कि महज कुछ घंटे पहले ही सारण में एक जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इस तरह देखा जाए तो सूबे में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है.

गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं : विपक्षी दलों के नेता अक्सर ही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते रहे हैं. अगर इस तरह से घर में घुसकर सत्ताधारी दल के नेता को गोली मारी जाएगी तो फिर आमजन की सुरक्षा तो भगवान भरोसे ही है. हालांकि, मनोज कुशवाहा को क्यों गोली मारी गयी है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि पुरानी रंजीश को लेकर गोली मारी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो-तीन युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले के हर पहलु की जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़ें : बेतिया में बस स्टैंड पर वर्चस्व को लेकर चली गोली, तीन घायल

बेतिया : बिहार में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. उन्हें ना प्रशासन का डर है ना सरकार का. तभी तो अपराधी कभी पुलिस वाले पर हमला कर देते हैं तो कभी राजनेताओं को अपना निशाना बनाते हैं. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही बेतिया में देखने को मिला है. बेतिया में गोलीबारी का एक मामला सामने आया है.

बेतिया में जदयू नेता को मारी गोली : अपराधियों ने घर में घुसकर जदयू नेता को गोली मार दी है. योगापट्टी के लक्ष्मीपुर में वारदात को अंजाम दिया गया है. आनन-फानन में जदयू नेता मनोज कुशवाहा को नाजुक स्थिति में जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि मनोज वाल्मीकिनगर सांसद के प्रतिनिधि भी हैं. अस्पताल में गहामा गहमी का माहौल है. योगापट्टी पुलिस अभी भी गांव में छापेमारी कर रही है.

घर में घुसकर मारी गोली : घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. हालांकि, जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे लोगों में खौफ बैठ गया है. बता दें कि महज कुछ घंटे पहले ही सारण में एक जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इस तरह देखा जाए तो सूबे में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है.

गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं : विपक्षी दलों के नेता अक्सर ही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते रहे हैं. अगर इस तरह से घर में घुसकर सत्ताधारी दल के नेता को गोली मारी जाएगी तो फिर आमजन की सुरक्षा तो भगवान भरोसे ही है. हालांकि, मनोज कुशवाहा को क्यों गोली मारी गयी है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि पुरानी रंजीश को लेकर गोली मारी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो-तीन युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले के हर पहलु की जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़ें : बेतिया में बस स्टैंड पर वर्चस्व को लेकर चली गोली, तीन घायल

Last Updated : Dec 5, 2023, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.