बेतिया: पारिवारिक कलह को लेकर बैरिया के तिलंगही गांव में पैंतीस वर्षीय रीना देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. हत्या करने के बाद पुरन्दरपुर गांव के सरेह में एक गन्ना के खेत में शव फेंक दिया गया था. शव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है.
बेतिया में पति ने पत्नी को मार डाला: घटना बैरिया थाना क्षेत्र की है. हत्या के आरोप में पुलिस ने मृत महिला के पति चंदेश्वर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. विवाहिता के पिता मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया निवासी यदुनंदन सहनी ने अपने बयान में दामाद चंदेश्वर चौधरी, दामाद के भाई मनोहर चौधरी व अन्य को नामजद बनाया है.
बेटी ने कहा था- 'हो सकता है मुझे जान से मार दे': पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि 2005 में उन्होंने अपनी बेटी की शादी चंदेश्वर चौधरी से की थी. दोनों का पारिवारिक जीवन अच्छा चल रहा था. महिला को दो लड़के और एक लडकी है. इधर विगत कई महीनों से पारिवारिक कलह को लेकर ससुराल वाले हमेशा विवाहिता को मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते थे. बुधवार की रात विवाहिता ने अपने पिता के पास फोन कर बताया कि घर के सभी लोग मारपीट कर रहे हैं. हो सकता है ससुराल वाले जान से मार देंगे.
"आज जब अपनी बेटी की खबर लेने तिलंगही पहुंचे तो मेरी लड़की गायब मिली. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है और शव गायब कर दिया गया है."- मृतक महिला के पिता
पति ने बतायी सच्चाई: पुलिस को पिता द्वारा मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपी पति चंदेश्वर चौधरी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में पति ने अपना गुनहा कबूल कर लिया है. शव नौतन के पुरन्दरपुर गांव के सरेह के चंद्रावत नदी के किनारे शव होने की जानकारी पति ने पुलिस को दी.
पुलिस की जांच जारी: बैरिया थानाध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि "हत्या के मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी पति से पूछताछ में जुटी है. वहीं अन्य आरोपी घर छोड़ फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर आगे कार्रवाई में जुट गई है."
इसे भी पढ़ेंः
Mob Lynching In Katihar: मोबाइल चोरी के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या, पीड़ित परिवार ने की न्याय की मांग
पत्नी मायके जाने की कर रही थी जिद, सोते समय बेटी के साथ कुल्हाड़ी से पति ने कर दी हत्या