ETV Bharat / state

बेतिया में नकाबपोश अपराधियों ने दुकान में बैठे हेड मास्टर को मारी तीन गोली, मौत - Headmaster murdered in Bettiah

बेतिया के मटिहारिया थाना क्षेत्र के लछनौतता गांव में अपराधियों ने गोली मारकर प्रधानाध्यापक की हत्या कर दी. बताया जाता है कि नकाबपोश अपराधियों ने हेड मास्टर के सीने में तीन गोली मारी थी. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर ही है. पढ़ें, विस्तार से.

बेतिया
बेतिया
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2024, 10:35 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 10:46 PM IST

बेतिया में हेडमास्टर की हत्या.

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में बेलगाम अपराधियों ने गोली मारकर स्कूल के हेड मास्टर की हत्या कर दी है. मृत हेड मास्टर का नाम लाल बाबू सिंह है. वो पश्चिमी चंपारण जिले के प्राइमरी स्कूल उर्दू लाछनौता में हेडमास्टर थे. घटना जिले के मटिहारिया थाना क्षेत्र के लछनौतता गांव की है. बताया जाता है कि नकाबपोश अपराधियों ने स्कूल के हेड मास्टर की गोली मारकर हत्या कर दी हैं.

क्या है मामलाः बताया जाता है कि लालबाबू सिंह अपने गांव लाछनौता स्थित दवा की दुकान में बैठे थे. तभी कुछ नकाबपोश अपराधी आए और उन पर दो-तीन राउंड गोली चला दी. जिसके बाद वो मौके पर निढाल होकर गिर पड़े. शरीर से खून निकल रहा था. आनन फानन में लोग उन्हें लेकर रामनगर पीएचसी पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल था.

इलाके में दहशतः हेड मास्टर की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. क्षेत्र में दहशत फैल गया है. अस्पताल के डॉक्टर काजिम ने बताया कि लाल बाबू को सीने में तीन गोली सीने में मारी गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दी है. पुलिस ने घटनास्थल का भी मुआयना किया. पुलिस की मानें तो परिजनों ने अभी घटना के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में अपराधियों ने व्यवसायी की दुकान पर की फायरिंग, पुलिस ने दो को दबोचा

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में पिता-पुत्र की मौत के बाद भड़के ग्रामीण, दोनों शवों को सड़क पर रखकर काटा बवाल

बेतिया में हेडमास्टर की हत्या.

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में बेलगाम अपराधियों ने गोली मारकर स्कूल के हेड मास्टर की हत्या कर दी है. मृत हेड मास्टर का नाम लाल बाबू सिंह है. वो पश्चिमी चंपारण जिले के प्राइमरी स्कूल उर्दू लाछनौता में हेडमास्टर थे. घटना जिले के मटिहारिया थाना क्षेत्र के लछनौतता गांव की है. बताया जाता है कि नकाबपोश अपराधियों ने स्कूल के हेड मास्टर की गोली मारकर हत्या कर दी हैं.

क्या है मामलाः बताया जाता है कि लालबाबू सिंह अपने गांव लाछनौता स्थित दवा की दुकान में बैठे थे. तभी कुछ नकाबपोश अपराधी आए और उन पर दो-तीन राउंड गोली चला दी. जिसके बाद वो मौके पर निढाल होकर गिर पड़े. शरीर से खून निकल रहा था. आनन फानन में लोग उन्हें लेकर रामनगर पीएचसी पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल था.

इलाके में दहशतः हेड मास्टर की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. क्षेत्र में दहशत फैल गया है. अस्पताल के डॉक्टर काजिम ने बताया कि लाल बाबू को सीने में तीन गोली सीने में मारी गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दी है. पुलिस ने घटनास्थल का भी मुआयना किया. पुलिस की मानें तो परिजनों ने अभी घटना के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में अपराधियों ने व्यवसायी की दुकान पर की फायरिंग, पुलिस ने दो को दबोचा

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में पिता-पुत्र की मौत के बाद भड़के ग्रामीण, दोनों शवों को सड़क पर रखकर काटा बवाल

Last Updated : Jan 18, 2024, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.