बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण में हरियाणा पुलिस ने इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकिनगर से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. वाल्मीकीनगर थाना की पुलिस के सहयोग से जल संसाधन विभाग के जी टाइप कॉलोनी से यह गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान इलाके में हड़कंप मच गया. सभी एक दूसरे से छापेमारी की वजह पूछ रहे थे. हरियाणा पुलिस पकड़े गये साइबर अपराधी को अपने साथ लेते गई.
इसे भी पढ़ेंः Bettiah Crime : बेतिया में फाइनेंस बैंक से 8 लाख की लूट, SP ने पूछा- 'रात में क्यों खुला था'
हरियाणा में दर्ज हुआ था केसः थानाध्यक्ष विजय राय ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत थाना में साइबर क्राइम का मामला दर्ज किया गया था. इसी सिलसिले में हरियाणा की पुलिस यहां पहुंची थी. पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद वाल्मीकिनगर स्थित जलसंसाधन विभाग के जी टाइप कॉलोनी के राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी मूल रूप से बेतिया का रहने वाला है. वर्तमान में जलसंसाधन विभाग के कॉलोनी में रह रहा था.
सरकारी कॉलोनी में छापेमारीः बता दें कि जलसंसाधन विभाग के कॉलोनी सरकारी आवास है. सरकारी आवास में छापेमारी होता देख आसपास के लोग जमा हो गये. जबकि हरियाणा पुलिस तकनीकी जांच के बाद एरिया को ट्रेस कर सरकारी अवास पर छापेमारी की थी. इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकिनगर में हरियाणा पुलिस की टीम को देखकर लोग सकते में आ गए और तरह तरह की चर्चा करने लगे.
कॉलोनी में हड़कंप मच गयाः हरियाणा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ जी टाइप कॉलोनी में छापेमारी की तो पूरे कॉलोनी में हड़कंप मच गया. साइबर क्राइम के आरोप में पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार किया. आसपास के लोग अचंभित थे कि उनके बगल में साइबर क्राइम से जुड़ा आरोपी रह रहा था.