बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा में अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां लूडो खेल रहे एक युवक की चार दोस्तों ने मिलकर कर दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फरार एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. दरअसल मंगलवार की सुबह सबुनी प्राथमिक विद्यालय में एक युवक का शव मिला था. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ कर मामले का पर्दाफाश कर दिया है. घटना रामनगर थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें: कैमूरः लुडो खेलने के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या
बगहा में दोस्तों ने की हत्या: दरअसल, मृतक युवक की पहचान राम नगर थाना क्षेत्र के 24 वर्षीय युवक सुभाष बैठा के रूप में की गई है. वह चार दिन पहले जम्मू कश्मीर से आया था. वह वहां मजदूरी करता था. सोमवार की शाम लूडो खेलने के दौरान दोस्तों ने 500 रुपये की उधार लेकर बाजी लगाई. हालांकि बाद में पैसा भी लौटा दिया, लेकिन फिर सुभाष को उसके दोस्तों ने उसे बुलाकर उसके साथ नशा किया. फिर उसकी चाकू से रेतकर व ईंट से कूच कर निर्मम हत्या कर दी.
चार दिन पहले जम्मू से आया था गांव: शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने सुभाष के चार दोस्तों पर केस दर्ज किया है. परिजनों ने बताया कि सुभाष जम्मू कश्मीर से चार दिन पहले मजदूरी कर घर लौटा था. वह वहां से 80 हजार रुपये कमाकर लाया था. सोमवार की शाम अपने दोस्तों के साथ बाजार गया था. देर शाम घर वापस नहीं लौटने पर परिजन परेशान रहे. मंगलवार की सुबह सुभाष का शव खून से सना हुआ सबुनी स्कूल के भवन में पाया गया.
500 रुपये उधार लेकर लगाई थी बाजी: इस मामले में रामनगर के थानाध्यक्ष अनन्त राम ने बताया कि लुडो खेलने के दौरान दोस्तों ने 500 रुपये उधार लेकर बाजी लगाई थी. हालांकि बाद में पैसा भी लौटा दिया, लेकिन फिर सुभाष को बुलाकर उसकी हत्या कर दी. गिरफ्तार 3 आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल किया है. सभी को न्यायिक हिरासत में बगहा जेल भेज दिया गया है. इधर चौथे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अभी भी छापेमारी में जुटी हुई है.
"लूडो खेलने के दौरान चार दोस्तों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. दोस्तों ने चाकू से हमला कर और ईंट से सिर पर वार कर हत्याकर फरार हो गये. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. फरार चौथे आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है." -अनन्त राम, थानाध्यक्ष, रामनगर