बेतिया: आप ने आम लोगों की लड़ाई के बारें में जरूर सुना होगा, लेकिन बिहार के बेतिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुर्गा पड़ोसी के घर में चल गया. मुर्गे की वजह से दो पड़ोसियों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद दोनों परिवारों में ठन गई और मामला थाना पहुंच गया.
बेतिया में मारपीट: दरअसल, घटना बेतिया के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक की है. जहां एक परिवार ने मुर्गा पाल रखा है. उसका मुर्गा पड़ोसी के घर पहुंच गया. एक मुर्गा के कारण दो पट्टीदार आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते मारपीट होने लगी. इस मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये. जिसके बाद मामला थाना पहुंच गया. जहां पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत दर्ज कराई.
चार लोग गंभीर रूप से घायल: दरअसल जगदीशपुर वार्ड नंबर निवासी गुलाब राम का मुर्गा उनके पट्टीदार मिथुन कुमार के घर में चला गया. इसके बाद उनके पट्टीदार मिथुन कुमार और उनके बीच कहासनी शुरू हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में गुलाब राम, पत्नी कांति देवी, बेटा अरुण कुमार और बेटी प्रीति कुमारी घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को बेतिया जीएमसीएच भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस कार्रवाई में जुटी: घायल गुलाब राम ने बताया कि "उनके पट्टीदार मिथुन कुमार उनके घर के बगल में रहते हैं. जिनके घर पर हमारा मुर्गा चला गया था. उसी को लेकर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. जिसमें हम सभी लोग घायल हो गए." अस्पताल थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने बताया कि "फर्द बयान कर आगे स्थानीय थाना को भेज दिया जाएगा. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी."
ये भी पढ़ें
Bettiah Crime News : भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग, दो महिला सहित 3 घायल
बेतिया में पड़ोसियों के बीच जमकर लट्ठम-लट्ठ, मारपीट का VIDEO वायरल