बेतिया: बिहार के बेतिया में किशोर की लाश बरामद हुई है. जिले में बलथर थाना अंतर्गत छोटा धनकुटवा गांव से दो किलोमीटर दूर नदी किनारे 15 वर्षीय किशोर का शव मिला. किशोर का शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद परिजनों का आरोप है कि किशोर की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजकर मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें: बेतिया में युवक का पेड़ पर लटकता शव बरामद, परिजनों ने लगाया जमीन विवाद में हत्या का आरोप
बेतिया में किशोर मिला शव: घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर से दो किलोमीटर दूर नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में किशोर का शव मिला. मृत किशोर की पहचान बलथर थाना क्षेत्र के धनकुटवा वार्ड नंबर 9 निवासी विजय राम के 15 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप में हुई है. शव देखकर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.
"फंदे से लटका हुआ शव मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया." -अरविंद कुमार, बलथर थानाध्यक्ष
घर से 2 किलोमीटर दूर नदी किनारे मिला शव: परिजनों ने बताया कि कल गुरुवार की देर शाम करण के मोबाइल पर किसी व्यक्ति का फोन आया था. उस व्यक्ति से बात कर करण अपने घर से निकला था. देर शाम तक घर नही पहुंचने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के द्वारा भी काफी खोजबीन की गई. मगर किशोर का कोई पता नहीं चला. आज शुक्रवार को घर से करीब 2 किलोमीटर दूर छोटा धनकुटवा कब्रिस्तान से पश्चिम सरेह में नदी किनारे उसका शव लटका हुआ मिला.