मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के साथ मारपीट करने और उनके घर में आग लगाने का मामला सामने आया है. मारपीट में चार महिलाएं जख्मी हो गई, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की.
पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगाई गुहार: घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के डुबरबाना गांव की है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घर में आग लगा हुआ दिख रहा है, वहीं महिलाओं के साथ कुछ लोग पिटाई करते नजर आ रहे हैं. घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं इस बाबत पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?: मिली जानकारी के अनुसार डुबरबाना गांव में कुछ दलित परिवार सरकारी जमीन पर वर्षों से झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. उस सरकारी जमीन के पीछे कुछ लोगों ने जमीन खरीदा है, जमीन खरीदने वालों ने सरकारी जमीन पर घर बनाकर रहने वाले दलितों को झोपड़ी हटा लेने के लिए कहा, कई दलितों ने झोपड़ी हटा लिया. लेकिन महेंद्र पासवान के परिवार ने अपना झोपड़ी नहीं हटाया. जिस कारण पीछे की जमीन खरीदने वाले दबंगों ने महेंद्र पासवान के घर में आग लगा दी और सरेआम बांस से उनके परिवार की पिटाई की.
पीड़ित ने बताई आपबीती: पीड़ित महेंद्र पासवान ने बताया कि वह और उनके बच्चे खेतों में काम करने गए थे. जबकि घर की महिलाएं मवेशी बांधने के लिए खूंटा जमीन में गाड़ रही थी. उसी दौरान गांव के राम जन्म राय और दिनेश राय समेत बीस पच्चीस लोग आए और खूंटा गाड़ने से मना करने लगे. उसके बाद घर में आग लगा दी और घर की महिलाओं को बुरी तरह से पीटा.
एक महिला की स्थिति गंभीर: घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचा तो देखा कि घर की महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हैं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस पहुंची. दबंगों की पिटाई से चार महिलाएं गंभीर रुप से जख्मी हो गई, जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पकड़ीदयाल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जिसमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
"डुबरबाना गांव की गीता देवी ने अपने साथ मारपीट करने के बारे में बताया था. किसी विवादित जमीन पर बने उनके झोपड़ी में आग लगने की बात प्रकाश में आई है. जिस मामले में पकड़ीदयाल थाना में कांड दर्ज किया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना की जांच की जा रही है."- सुबोध कुमार, डीएसपी पकड़ीदयाल