बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में बेतिया पुलिस ने हथियार और चोरी के सामान के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल, चार कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद हुई है. यह पहले भी आपराधिक मामलो में दो बार जेल जा चुका है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस उसे सजा दिलवाने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है.
"बेतिया एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में एस ड्राइव चलाया जा रहा था. एस ड्राइव के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक अपराधी सरगठिया गांव में छिपा है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. कृष्ण कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया."- महताब आलम, एसडीपीओ, बेतिया
क्या है मामला: घटना गोपालपुर थाना अंतर्गत सरगठिया गांव की है. पुलिस को एक अपराधी के बारे में गुप्त सूचना मिली. सूचान के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान कृष्ण कुशवाहा के रूप में की गयी. पुलिस ने बताया कि कृष्ण गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरगठिया गांव का रहने वाला है. पहले भी दो बार जेल जा चुका है.
SP के निर्देश पर एस ड्राइव चलायाः एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की जिसमें बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में एस ड्राइव चलाया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरगठिया गांव में छापेमारी की. इस दौरान कृष्ण कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चोरी की एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.