बेतिया : बिहार के बेतिया में हत्या की घटना सामने आई है. भाई-भाई के बीच जमीन विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि नौबत हत्या तक आ पहुंची. मात्र 10 धूर जमीन के लिए दो भाइयों के बीच में जमकर मारपीट हो गई. इसमें एक भाई की मौत हो गई है, तो वहीं दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया है. उसका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. घटना कंगली थाना क्षेत्र के कठिया मठिया गांव की है.
ये भी पढ़ें : छोटे भाई को नशा करने से रोकाना पड़ा महंगा, बड़े भाई की चाकू गोदकर की हत्या
हत्या आरोपी भाई गिरफ्तार : घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. बताया जाता है कि सिर्फ 10 धूर जमीन के लिए नदीम अहमद और सरफराज अहमद के बीच में जमकर मारपीट हुई. इसमें नदीम अहमद की मौत हो गई है. हत्या की सूचना पर पहुंची कंगली थाना की पुलिस ने घायल सरफराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है.
10 धूर जमीन के लिए ली जान : घायल आरोपी भाई का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. वहीं मृतक नदीम अहमद का शव पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. मृतक की पहचान कंगली थाना क्षेत्र के कठिया मठिया गांव निवासी मोहम्मद इलियास के पुत्र नदीम अहमद और घायल सरफराज अहमद के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जिस जमीन के लिए विवाद हुआ, वह नानी के नाम पर था.
नानी के नाम पर थी जमीन : नानी के नाम पर की जमीन को लेकर दोनों भाइयों में पूर्व से विवाद चल रहा था और आज विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक आ गई और देखते ही देखते एक भाई ने दूसरे भाई की जान ले ली. कंगाली थानाध्यक्ष ने बताया कि "घायल भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है".