बेतिया: बेतिया के मजदूर की हिमाचल प्रदेश में गोली मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां मामूली विवाद को लेकर राइस मिल के मालिक ने मजदूर को गोली मार दी. हत्या की खबर के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज के कुंडलपुर गांव का रहने वाले मजदूर हिमाचल प्रदेश में एक राइस की मिल में मजदूरी का काम करता था. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी राइस मिल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
'पुलिस ने पंजाब के नंगल के नजदीक फ्लाईओवर के नीचे से एक गाड़ी में रखी हरिनंदन उर्फ भूरा की लाश बरामद कर ली है. घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.' - अर्जितसेन ठाकुर, एसपी ऊना
बेतिया के मजदूर की हिमाचल में हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हरोली थाना क्षेत्र के टाहलीवाल में स्थित एक राइस मिल के मालिक ने मामूली विवाद को लेकर मजदूर को गोली मार दी. गोली मारने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
राइस मिल के मालिक से हुई थी कहासुनी: बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल निवासी संत प्रकाश ने किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद इस वारदात को अंजाम दिया. मृतक की पहचान बिहार के पश्चिम चम्पारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज के कुंडलपुर के लक्ष्मीपुर के 40 वर्षीय पुत्र हरिनंदन राम उर्फ भूरा के रूप में हुई है.
शव को बेतिया भेजने की चल रही तैयारी: वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक फैक्ट्री मालिक के पास ही रहता था. जिस फैक्ट्री में यह वारदात हुई, वहां राइस मिल है. जहां साबुन बनाने का कार्य भी होता था. वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद बिहार के पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र उसके घर भेजने की तैयारी चल रही है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: सूचना के बाद मृतक के परिजन हिमाचल प्रदेश के लिए निकल चुके हैं. वहीं इस घटना से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. घर में वह इकलौता कमाने वाला था जो हिमाचल प्रदेश में रहकर अपने घर का भरण पोषण करता था. वहीं इस हत्या के बाद हिमाचल प्रदेश में काम करने वाले बिहारी मजदूरों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें
बक्सर के मजदूर की हैदराबाद में हत्या, अपराधियों ने चाकू गोदकर ली जान