बगहा : बिहार के बगहा में अवैध हथियारों के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इस बारे में पुलिस ने बताया कि ये अवैध हथियार बनाकर उसकी खरीद-बिक्री करते थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तस्करों को पकड़ा है.
ये भी पढ़ें- Bhagalpur Crime: नवगछिया में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में हथियार बरामद.. आरोपी फरार
घर से अवैध हथियार बरामद : बता दें कि रामनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रामनगर थाना क्षेत्र के फुलकौल गांव में अवैध हथियार बनाने के कारोबार का खुलासा किया है. इस मामले में मिन्हाज अली उर्फ छोटू खां और जफीर खान को अवैध देशी हथियार और भारी मात्रा में कारतूस के साथ पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि ये अपने घर में अवैध हथियार और कारतूस का निर्माण कर बिक्री करते रहे थे.
पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर छापेमारी : इस मामले में रामनगर SDPO नन्द जी प्रसाद ने बताया कि ''हथियार और गोली को घर में छिपा कर रखे व बेचे जाने की गुप्त सूचना पर छापेमारी हुई है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके घर से भारी मात्रा में कारतूस, खोखे व देशी बंदूक भी बरामद की गई हैं. पुलिस टीम को देखकर भागने के दौरान दोनों आरोपी पकड़े गए. जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आरोपियों की निशानदेही पर उनके घर की तलाशी ली गई, जहां से दो नाली बंदूक, एक एयरगन और सैकड़ों कारतूस बरामद हुए.''
361 कारतूस बरामद : बता दें की पुलिस ने इनके पास से कुल 361 पीस विभिन्न तरह को कारतूस बरामद किए हैं. SDPO ने बताया कि बरामद हथियार और कारतूस व अन्य सामानों के संबंध में मिन्हाज अली उर्फ छोटू खान से पूछताछ किया जा रहा है. कोई कागजात नहीं दिखाए जाने पर पुलिस ने इन दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया है. इनकी निशानदेही पर रामनगर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.