ETV Bharat / state

नरकटियागंज में 15 से 18 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू, किशोरों में दिखा उत्साह - ईटीवी न्यूज

पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में 15 से 18 साल के बच्चों को कोविड का टीका देना शुरू (Vaccination of children started in Bettiah) हो गया है. नरकटियागंज के कन्या मध्य विद्यालय में काफी संख्या में किशोर पहुंचे हुए हैं और वो बहुत उत्साहित भी हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Corona vaccination of children started in West Champaran
COVID 19 vaccination of children started in West Champaran
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 1:01 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया): कोरोना से निर्णायक जंग जीतने के लिए सभी का वैक्सीनेशन (Vaccination) होना बेहद जरूरी है. ऐसे में कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Campaign) को गति देने के साथ-साथ आज से 15-18 आयुवर्ग के किशोरों को कोविड-19 का टीका (Corona Vaccine For Children) देना शुरु हो गया है.

यह भी पढ़ें - Corona Vaccination: IGIMS में बच्चों के टीकाकरण अभियान का CM नीतीश ने किया शुभारंभ

बात दें कि पटना के आईजीआईएमएस में सीएम नीतीश ने टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया है. जिसके बाद पूरे बिहार में 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं, सोमवार की सुबह से ही नरकटियागंज के कन्या मध्य विद्यालय में काफी संख्या में किशोर पहुंचे (COVID 19 Vaccination Of Children Started In West Champaran) हुए हैं और वो बहुत उत्साहित भी हैं.

देखें वीडियो

वैक्सीन लगवाने पहुंचे बच्चों का कहना है कि उन्होंने रविवार को वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसके बाद आज टीकाकरण सेंटर वैक्सीन लेने आए है. वहीं, वार्ड संख्या 16 के पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि वैक्सीन के अलावा सतर्कता और जागरूक रहने की भी आवश्यकता है. सभी को कोविड वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए, ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सकें.

COVID 19 vaccination of children started in West Champaran
ईटीवी भारत GFX

बात दें कि देश में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों की कुल संख्या 7 करोड़ 40 लाख 57 हजार है. आज से शुरू हो रहे इस वैक्सीनेशन के अभियान से देश के भविष्य को भी सुरक्षित किया जा सकेगा. बिहार में बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक भी की है. बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर रजिस्ट्रेशन के दो ऑप्शन रखे गए हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 1 जनवरी से कोविन पोर्टल पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए विंडो खोल दिया गया है. बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर 1 जनवरी से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. साथ ही लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

COVID 19 vaccination of children started in West Champaran
ईटीवी भारत GFX

बच्चों के वैक्सीनेशन बुकिंग के लिए जाने पूरी प्रक्रिया

  • सबसे पहले आरोग्य सेतु ऐप या Cowin.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
  • कोविन (CoWIN) पर रजिस्टर्ड रजिस्टर का विकल्प चुनें.
  • जहां रजिस्ट्रेशन पेज दिखाई देगा. आपको उस पर फोटो, आईडी टाइप, नंबर और अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा.
  • यहां आप 10वीं का ID कार्ड सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही यहां बच्चे का लिंग और आयु दर्ज करें.
  • एक बार पंजीकरण हो जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा.
  • रजिस्टर्ड होने के बाद आपको अपने एरिया का पिन कोड डालना होगा. इससे वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट खुलकर सामने आएगी.
  • अब आप डेट, टाइम के साथ वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं और सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन करा सकते हैं.
  • वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको अपना आइडेंटिटी प्रूफ और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी, जो आपको रजिस्ट्रेशन करने पर मिला है.
  • अगर आप पहले से कोविन पर रजिस्टर्ड हैं, तो साइन चुनें और अपना रजिर्स्ड मोबाइल नंबर डालें और गेट OTP पर क्लिक करें.
  • मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और वैरिफाई बटन पर क्लिक करें.
  • एरिया पिन कोड डालने के साथ सेंटर के अनुसार अपना वैक्सीन स्लॉट बुक करें और वैक्सीनेशन कराएं.
  • अगर आप बुकिंग आरोग्य सेतु ऐप से कर रहे हैं, तो कोविन टैब पर जाएं और वैक्सीन टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आगे बढ़ें पर क्लिक करें और ऊपर बताए गए तरीके से वैक्सीन स्लॉट बुक करें.
  • एक मोबाइल नंबर से अधिकतम चार लोगों का वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

यह भी पढ़ें - खबर आपके लिए है: अगर आप बिहार के इन जिलों में रहते हैं तो 8 वीं तक के बच्चों को स्कूल ना भेजें

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पश्चिम चंपारण (बेतिया): कोरोना से निर्णायक जंग जीतने के लिए सभी का वैक्सीनेशन (Vaccination) होना बेहद जरूरी है. ऐसे में कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Campaign) को गति देने के साथ-साथ आज से 15-18 आयुवर्ग के किशोरों को कोविड-19 का टीका (Corona Vaccine For Children) देना शुरु हो गया है.

यह भी पढ़ें - Corona Vaccination: IGIMS में बच्चों के टीकाकरण अभियान का CM नीतीश ने किया शुभारंभ

बात दें कि पटना के आईजीआईएमएस में सीएम नीतीश ने टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया है. जिसके बाद पूरे बिहार में 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं, सोमवार की सुबह से ही नरकटियागंज के कन्या मध्य विद्यालय में काफी संख्या में किशोर पहुंचे (COVID 19 Vaccination Of Children Started In West Champaran) हुए हैं और वो बहुत उत्साहित भी हैं.

देखें वीडियो

वैक्सीन लगवाने पहुंचे बच्चों का कहना है कि उन्होंने रविवार को वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसके बाद आज टीकाकरण सेंटर वैक्सीन लेने आए है. वहीं, वार्ड संख्या 16 के पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि वैक्सीन के अलावा सतर्कता और जागरूक रहने की भी आवश्यकता है. सभी को कोविड वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए, ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सकें.

COVID 19 vaccination of children started in West Champaran
ईटीवी भारत GFX

बात दें कि देश में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों की कुल संख्या 7 करोड़ 40 लाख 57 हजार है. आज से शुरू हो रहे इस वैक्सीनेशन के अभियान से देश के भविष्य को भी सुरक्षित किया जा सकेगा. बिहार में बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक भी की है. बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर रजिस्ट्रेशन के दो ऑप्शन रखे गए हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 1 जनवरी से कोविन पोर्टल पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए विंडो खोल दिया गया है. बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर 1 जनवरी से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. साथ ही लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

COVID 19 vaccination of children started in West Champaran
ईटीवी भारत GFX

बच्चों के वैक्सीनेशन बुकिंग के लिए जाने पूरी प्रक्रिया

  • सबसे पहले आरोग्य सेतु ऐप या Cowin.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
  • कोविन (CoWIN) पर रजिस्टर्ड रजिस्टर का विकल्प चुनें.
  • जहां रजिस्ट्रेशन पेज दिखाई देगा. आपको उस पर फोटो, आईडी टाइप, नंबर और अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा.
  • यहां आप 10वीं का ID कार्ड सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही यहां बच्चे का लिंग और आयु दर्ज करें.
  • एक बार पंजीकरण हो जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा.
  • रजिस्टर्ड होने के बाद आपको अपने एरिया का पिन कोड डालना होगा. इससे वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट खुलकर सामने आएगी.
  • अब आप डेट, टाइम के साथ वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं और सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन करा सकते हैं.
  • वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको अपना आइडेंटिटी प्रूफ और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी, जो आपको रजिस्ट्रेशन करने पर मिला है.
  • अगर आप पहले से कोविन पर रजिस्टर्ड हैं, तो साइन चुनें और अपना रजिर्स्ड मोबाइल नंबर डालें और गेट OTP पर क्लिक करें.
  • मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और वैरिफाई बटन पर क्लिक करें.
  • एरिया पिन कोड डालने के साथ सेंटर के अनुसार अपना वैक्सीन स्लॉट बुक करें और वैक्सीनेशन कराएं.
  • अगर आप बुकिंग आरोग्य सेतु ऐप से कर रहे हैं, तो कोविन टैब पर जाएं और वैक्सीन टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आगे बढ़ें पर क्लिक करें और ऊपर बताए गए तरीके से वैक्सीन स्लॉट बुक करें.
  • एक मोबाइल नंबर से अधिकतम चार लोगों का वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

यह भी पढ़ें - खबर आपके लिए है: अगर आप बिहार के इन जिलों में रहते हैं तो 8 वीं तक के बच्चों को स्कूल ना भेजें

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.