ETV Bharat / state

शादी के बाद प्रेमी युगल ने किया वीडियो वायरल, परिजनों को दिया परेशान ना करने का संदेश

बेतिया के प्रेमीयुगल ने शादी के बाद वीडियो वायरल किया है. वीडियो में वह अपने पिता से धमकी देना बंद करने की अपील की. साथ ही उसने कहा कि हम शादी कर चुके हैं और हम खुश हैं.

शादी के बाद प्रेमी युगल
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 2:04 PM IST

बेतिया: यूपी के बरेली के विधायक की पुत्री साक्षी की कहानी अब कस्बाई इलाकों में भी दोहराई जाने लगी है. जिले के छावनी मोहल्ले के एक प्रेमी युगल ने शादी के बाद उसी तर्ज पर विडियो वायरल किया है. यह वीडियो शहर से लेकर गांव तक वाट्सएप ग्रुपों और फेसबुक पर देखा जा रहा है. युवती ने मोहल्ले के किराना व्यवसायी के साथ अंतरजातीय विवाह किया है. उसका कहना है कि उसे उसके परिवार वालों की ओर से जान से मारने की धमकी मिल रही है. जिसके कारण वे छुपकर रहने को मजबूर हैं. दोनों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

वायरल वीडियो

'धमकी देना बंद कीजिए'
वायरल विडियो में लड़की कह रही है कि पापा, हम शादी कर चुके हैं, प्लीज धमकी देना बंद करिए. यह सब दिखावटी नहीं है. यह सब सही है. आप लोग पहले भी धमकी दे चुके हैं कि शादी नहीं हो सकती. लेकिन हमने शादी कर ली है. अब धमकी देना बंद कीजिए.

'हमलोगों को कुछ भी हुआ तो उसके जिम्मेदार आपलोग होंगे'
युवती का कहना है कि अगर हमें कुछ भी हुआ तो उसके जिम्मेदार उसके परिवार वाले होंगे. पति के परिवार का बचाव करते हुए उसने कहा कि उसकी फैमली को तंग करना बंद कर दीजिए. पुलिस, दारोगा करके आप लोगों को कुछ नहीं मिलेगा. हमलोग बालिग हैं. हमने मर्जी से शादी की है. हमारी शादी जायज है. युवती ने कहा कि वो अपने पति के साथ है. वो खुश है और सेफ है.

कोर्ट के आदेश पर पुलिस करेगी कार्रवाई
इस मामले पर बेतिया एसपी जयंतकांत ने कहा कि यह मामला प्रकाश में आया है. पुलिस इस तरह के मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्य करती है. किसी तरह के दबाव की बात नहीं है. ऐसे मामलों में लड़का-लड़की को कोर्ट में पेश किया जाता है. कोर्ट के आदेश के अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी.

बेतिया: यूपी के बरेली के विधायक की पुत्री साक्षी की कहानी अब कस्बाई इलाकों में भी दोहराई जाने लगी है. जिले के छावनी मोहल्ले के एक प्रेमी युगल ने शादी के बाद उसी तर्ज पर विडियो वायरल किया है. यह वीडियो शहर से लेकर गांव तक वाट्सएप ग्रुपों और फेसबुक पर देखा जा रहा है. युवती ने मोहल्ले के किराना व्यवसायी के साथ अंतरजातीय विवाह किया है. उसका कहना है कि उसे उसके परिवार वालों की ओर से जान से मारने की धमकी मिल रही है. जिसके कारण वे छुपकर रहने को मजबूर हैं. दोनों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

वायरल वीडियो

'धमकी देना बंद कीजिए'
वायरल विडियो में लड़की कह रही है कि पापा, हम शादी कर चुके हैं, प्लीज धमकी देना बंद करिए. यह सब दिखावटी नहीं है. यह सब सही है. आप लोग पहले भी धमकी दे चुके हैं कि शादी नहीं हो सकती. लेकिन हमने शादी कर ली है. अब धमकी देना बंद कीजिए.

'हमलोगों को कुछ भी हुआ तो उसके जिम्मेदार आपलोग होंगे'
युवती का कहना है कि अगर हमें कुछ भी हुआ तो उसके जिम्मेदार उसके परिवार वाले होंगे. पति के परिवार का बचाव करते हुए उसने कहा कि उसकी फैमली को तंग करना बंद कर दीजिए. पुलिस, दारोगा करके आप लोगों को कुछ नहीं मिलेगा. हमलोग बालिग हैं. हमने मर्जी से शादी की है. हमारी शादी जायज है. युवती ने कहा कि वो अपने पति के साथ है. वो खुश है और सेफ है.

कोर्ट के आदेश पर पुलिस करेगी कार्रवाई
इस मामले पर बेतिया एसपी जयंतकांत ने कहा कि यह मामला प्रकाश में आया है. पुलिस इस तरह के मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्य करती है. किसी तरह के दबाव की बात नहीं है. ऐसे मामलों में लड़का-लड़की को कोर्ट में पेश किया जाता है. कोर्ट के आदेश के अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी.



---------- Forwarded message ---------
From: JITENDRA KUMAR GUPTA <jitendrakumar.gupta@etvbharat.com>
Date: Sun, Jul 28, 2019 at 11:38 AM
Subject: बेतिया में वायरल हुआ वीडियो,अंतर्जातीय शादी करने वाले प्रेमी युगल ने शादी कर किया वीडियो वायरल, साक्षी की राह पर बेतिया की युवती, वीडियो अपलोड कर पिता से किया अनुरोध।
To: BR input <brinput@etvbharat.com>


एंकर-------- बेतिया में वायरल हुआ वीडियो,अंतर्जातीय शादी करने वाले प्रेमी युगल ने शादी कर किया वीडियो वायरल, साक्षी की राह पर बेतिया की युवती, वीडियो अपलोड कर पिता से किया अनुरोध।

-------- यूपी  के बरेली के विधायक की पुत्री साक्षी की कहानी अब कस्बाई इलाकों में भी दोहराई जाने लगी है। नगर के छावनी मोहल्ले के एक प्रेमीयुगल ने शादी के बाद उसी तर्ज पर एक विडियो वायरल किया है। यह शहर से लेकर गांव तक विभिन्न वाट्स एप ग्रुपों व फेसबुक पर देखा जा रहा है। मोहल्ले के किराना व्यवसायी नितेश यादव के साथ अंतरजातीय शादी रचाने वाली युवती के अनुसार उसे उसके परिवार वालों की ओर से धमकी मिल रही है। दोनों छिपकर किसी जगह पर रह रहे हैं।


वायरल विडियो में लड़की उत्तरप्रदेश के बरेली के विधायक राजेश मिश्रा की पुत्री साक्षी की तर्ज पर कह रही है- पापा, हम शादी कर चुके हैं, प्लीज धमकी देना बंद करिए। यह सब दिखावटी नहीं है। यह सब सही है। आप लोग पहले भी धमकी दे चुके है कि शादी नहीं हो सकता, मार देंगे।

घर पर जाकर भी आपलोग धमकी दे चुके थे। अगर हमलोगों को कुछ हुआ तो उसके जिम्मेवार आपलोग होंगे। इसकी (प्रेमी नितेश यादव) फैमली को तंग करना बंद कर दीजिए आपलोग। पुलिस, दारोगा करके आप लोगों को कुछ नहीं मिलेगा। अगर आपलोग ये सोचते है कि हमलोगों को नाबालिग में फंसा देंगे तो यह आपकी भूल होगी। लड़की विडियो में अपना आधार कार्ड भी दिखाती है और कहती है- हमारे पास आधार कार्ड दिखाने के लिए है। इतना ही नहीं लड़की यह भी कहती है कि-हमलोगों को शादी करने की उमर है। पापा हम अपने पति के साथ है और पूरी तरह सेफ है। आपलोग धमकी देना बंद कीजिए।

----- सबसे आश्चर्य की बात विडियो में एक जगह पर अपना संवाद करने के बाद जब उसका प्रेमी संवाद शुरू कर रहा होता है तो लड़की मुस्करा रही है। लोगों का कहना है कि साक्षी प्रकरण के बाद से इस प्रकार का विडियो वायरल करने का फैशन बनने लगा है।

----- वही बेतिया एसपी जयंतकांत ने बताया कि पुलिस द्वारा किसी के परिवार को परेशान नही किया जा रहा है। जो भी कानूनी प्रक्रिया होगा..उसी के आधार पर पुलिस कर्रवाई करेंगी। मामले में आवेदन मिलने पर पुलिस कार्यवाही कर सकती है ।

बाईट----- जयंतकांत, एसपी, बेतिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.