ETV Bharat / state

शहर के बाद अब गांवों में फैला संक्रमण, ग्रामीणों ने कहा- बाहर से आने वाले लोगों की नहीं हो रही जांच

बेतिया में कोरोना ने गांवों में भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहर से आने वाले लोगों की जांच नहीं हो रही है लिहाजा अब गांंवों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

गांवों में फैला कोरोना
गांवों में फैला कोरोना
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 4:38 PM IST

बेतिया: कोरोना की दूसरी लहर ने राज्य में तबाही मचा रखी है. अब कोरोना शहर के बाद गांवों को भी अपने चपेट में लेने लगा है. गांवों में संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन कंटेनमेंट जोन घोषित कर इलाकों को सील कर रहा है. लोगों से गाइडलाइन पालन करने की लगातार अपील की जा रही है. इसके बावजूद भी कोरोना का संक्रमण रुक नहीं रहा है. गांवों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें : महिला ASI ने मास्क नहीं पहनने वालों से लगवाई उठक-बैठक, लोगों ने दी 'लेडी सिंघम' की उपाधि

जागरुकता की कमी
जिले के कई गांवों में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. संक्रमित मरीज मिलने के बाद उस वार्ड को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है. वैसे गांवों को बांस बल्ले से बंद कर सील कर दिया गया है. गांव में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने गांव के कुछ बुद्धिजीवी लोगों से बात की. गांव वालों का कहना है कि लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं. अभी ज्यादातर लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्थानीय प्रशासन को मिलकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत है.

देखें वीडियो

प्रवासियों को वजह से बढ़ रहा संक्रमण
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में जो बाहर से आ रहे हैं. वे बिना जांच कराए गांव में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में किसी को पता नहीं चल पा रहा है कि वह संक्रमित है या नहीं. ऐसे में उनके घर वालों के साथ साथ आस पड़ोस के लोगों को भी इस पर ध्यान देने की जरूरत है. बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जिला प्रशासन को जानकारी देना जरूरी है. ताकि उनका कोरोना जांच हो सके.

गांवों में लोग नहीं लगा रहे मास्क
गांवों में लोग नहीं लगा रहे मास्क

ये भी पढ़ें : बेतिया: कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन मामले में एक दुकान सील तो कइयों के सामान जब्त

इलाज में कर रहे अनदेखी
जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर अमिताभ चौधरी ने बताया कि गांवों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. इसका कारण है कि लोग सही से अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं. बुखार या किसी प्रकार की बीमारी के लक्षण आने के बाद लोग अनदेखी कर रहे हैं. ऐसे लोग छोटे-मोटे डॉक्टरों से दवा लेकर अपनी बीमारी को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. तब तक बीमारी विकराल रूप ले ले रही है.

बेतिया: कोरोना की दूसरी लहर ने राज्य में तबाही मचा रखी है. अब कोरोना शहर के बाद गांवों को भी अपने चपेट में लेने लगा है. गांवों में संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन कंटेनमेंट जोन घोषित कर इलाकों को सील कर रहा है. लोगों से गाइडलाइन पालन करने की लगातार अपील की जा रही है. इसके बावजूद भी कोरोना का संक्रमण रुक नहीं रहा है. गांवों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें : महिला ASI ने मास्क नहीं पहनने वालों से लगवाई उठक-बैठक, लोगों ने दी 'लेडी सिंघम' की उपाधि

जागरुकता की कमी
जिले के कई गांवों में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. संक्रमित मरीज मिलने के बाद उस वार्ड को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है. वैसे गांवों को बांस बल्ले से बंद कर सील कर दिया गया है. गांव में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने गांव के कुछ बुद्धिजीवी लोगों से बात की. गांव वालों का कहना है कि लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं. अभी ज्यादातर लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्थानीय प्रशासन को मिलकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत है.

देखें वीडियो

प्रवासियों को वजह से बढ़ रहा संक्रमण
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में जो बाहर से आ रहे हैं. वे बिना जांच कराए गांव में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में किसी को पता नहीं चल पा रहा है कि वह संक्रमित है या नहीं. ऐसे में उनके घर वालों के साथ साथ आस पड़ोस के लोगों को भी इस पर ध्यान देने की जरूरत है. बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जिला प्रशासन को जानकारी देना जरूरी है. ताकि उनका कोरोना जांच हो सके.

गांवों में लोग नहीं लगा रहे मास्क
गांवों में लोग नहीं लगा रहे मास्क

ये भी पढ़ें : बेतिया: कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन मामले में एक दुकान सील तो कइयों के सामान जब्त

इलाज में कर रहे अनदेखी
जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर अमिताभ चौधरी ने बताया कि गांवों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. इसका कारण है कि लोग सही से अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं. बुखार या किसी प्रकार की बीमारी के लक्षण आने के बाद लोग अनदेखी कर रहे हैं. ऐसे लोग छोटे-मोटे डॉक्टरों से दवा लेकर अपनी बीमारी को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. तब तक बीमारी विकराल रूप ले ले रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.