ETV Bharat / state

बिहार के स्कूल में पढ़ रहा सनी देओल और प्रियंका चोपड़ा का बेटा, कॉपी में लिखा- मेरी गर्लफ्रेंड...5 लड़कों से बात करती है - etv news live today

रामलखन सिंह यादव कॉलेज (Ram Lakhan Singh Yadav College) के इंटरनल एग्जाम की कॉपी में एक छात्र ने बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को अपना पिता और हीरोइन प्रियंका चोपड़ा को अपनी मां बताया है. वहीं दूसरे छात्र ने लिखा कि मेरी प्रेमिका ने हमको धोखा दे दिया है.

viral
viral
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 7:57 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 8:07 PM IST

बेतिया: पश्चिम चंपारण के बेतिया (Bettiah) में रामलखन सिंह यादव कॉलेज (Ram Lakhan Singh Yadav College) के दो छात्रों की कॉपी की फोटो खूब वायरल हो रही है. इन छात्रों के नाम हैं शिवशंकर कुमार और आदित्य कुमार. शिवशंकर ने अपनी कॉपी में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) को अपना पिता और हीरोइन प्रियंका चोपड़ा को अपनी मां बताया है. उसने विषय में इतिहास लिखा और कुछ सवालों के जवाब के रूप में अटपटी बातों को लिखा है. हालांकि, रोल नंबर वाली जगह को इसने खाली छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: जानिए कहां पर 24 घंटे से ज्यादा तक बार बालाओं का लगता रहा ठुमका, प्रशासन बेखबर

वहीं, इतिहास से जुड़ी एक घटना का उसने अजीब जवाब दिया है. सवाल था कि अकबर ने जजिया कर क्यों हटाया था? जिसके जवाब में छात्र ने लिखा- 'रजिया से प्यार के कारण अकबर ने जजिया कर हटा दिया.' एक और सवाल था कि पुरातत्व से क्या समझते हैं? इसके जवाब में उसने लिखा- 'मेरे मास्टर नहीं पढ़ाएं हैं. हम पुरातत्व से कुछ नहीं समझते. इसके अलावे एक अन्य सवाल था कि मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार का वर्णन कीजिए? इसके जवाब में शिवशंकर ने लिखा- 'मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार में राजा की पत्नी छबक-छबक कर नहाती थी और कपड़ा फीचती थी.'

वायरल उत्तर पुस्तिका
वायरल उत्तर पुस्तिका

शिवशंकर के अलावे आदित्य कुमार का जवाब भी बिल्कुल अलग है. उसने रॉल-170 क्लास 12 लिखने के साथ एक लड़की का नाम लिख कर कथित परीक्षार्थी ने आपत्तिजनक शब्दों में अपनी इश्कबाजी की कहानी लिखी है. इसमें माता का नाम रानी देवी और पिता का नाम अमरेंद्र कुशवाहा लिखा हुआ है. इसी महीने 20 अक्टूबर का डेट भी लिखा हुआ है. साथ ही रोल नंबर 170 बताया है. विषय के कॉलम में इसने बिजनेस स्टडीज लिखा है.

ये भी पढ़ें: पंचायत का 'माहौल'...तो बार बालाओं संग ठुमके लगाकर वोट बटोर रहे उम्मीदवार

आदित्य ने अपनी कॉपी में लिखा है, 'मेरी प्रेमिका ने हमको धोखा दे दिया है. वह एक नहीं पांच लड़कों से बात करती है. मैं अपना हाल क्या सुनाऊं, वह लड़की बड़ी बेवफा निकली. मैं उसे बहुत लव करता था, लेकिन उसे मेरे लव की कदर नहीं. अब वह बहुत बदल गई है. वह बेवफा है और मैं उससे नफरत करता हूं.'

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल कॉपी की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

बेतिया: पश्चिम चंपारण के बेतिया (Bettiah) में रामलखन सिंह यादव कॉलेज (Ram Lakhan Singh Yadav College) के दो छात्रों की कॉपी की फोटो खूब वायरल हो रही है. इन छात्रों के नाम हैं शिवशंकर कुमार और आदित्य कुमार. शिवशंकर ने अपनी कॉपी में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) को अपना पिता और हीरोइन प्रियंका चोपड़ा को अपनी मां बताया है. उसने विषय में इतिहास लिखा और कुछ सवालों के जवाब के रूप में अटपटी बातों को लिखा है. हालांकि, रोल नंबर वाली जगह को इसने खाली छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: जानिए कहां पर 24 घंटे से ज्यादा तक बार बालाओं का लगता रहा ठुमका, प्रशासन बेखबर

वहीं, इतिहास से जुड़ी एक घटना का उसने अजीब जवाब दिया है. सवाल था कि अकबर ने जजिया कर क्यों हटाया था? जिसके जवाब में छात्र ने लिखा- 'रजिया से प्यार के कारण अकबर ने जजिया कर हटा दिया.' एक और सवाल था कि पुरातत्व से क्या समझते हैं? इसके जवाब में उसने लिखा- 'मेरे मास्टर नहीं पढ़ाएं हैं. हम पुरातत्व से कुछ नहीं समझते. इसके अलावे एक अन्य सवाल था कि मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार का वर्णन कीजिए? इसके जवाब में शिवशंकर ने लिखा- 'मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार में राजा की पत्नी छबक-छबक कर नहाती थी और कपड़ा फीचती थी.'

वायरल उत्तर पुस्तिका
वायरल उत्तर पुस्तिका

शिवशंकर के अलावे आदित्य कुमार का जवाब भी बिल्कुल अलग है. उसने रॉल-170 क्लास 12 लिखने के साथ एक लड़की का नाम लिख कर कथित परीक्षार्थी ने आपत्तिजनक शब्दों में अपनी इश्कबाजी की कहानी लिखी है. इसमें माता का नाम रानी देवी और पिता का नाम अमरेंद्र कुशवाहा लिखा हुआ है. इसी महीने 20 अक्टूबर का डेट भी लिखा हुआ है. साथ ही रोल नंबर 170 बताया है. विषय के कॉलम में इसने बिजनेस स्टडीज लिखा है.

ये भी पढ़ें: पंचायत का 'माहौल'...तो बार बालाओं संग ठुमके लगाकर वोट बटोर रहे उम्मीदवार

आदित्य ने अपनी कॉपी में लिखा है, 'मेरी प्रेमिका ने हमको धोखा दे दिया है. वह एक नहीं पांच लड़कों से बात करती है. मैं अपना हाल क्या सुनाऊं, वह लड़की बड़ी बेवफा निकली. मैं उसे बहुत लव करता था, लेकिन उसे मेरे लव की कदर नहीं. अब वह बहुत बदल गई है. वह बेवफा है और मैं उससे नफरत करता हूं.'

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल कॉपी की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Oct 23, 2021, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.