ETV Bharat / state

बगहा: कोरोना को लेकर सरकार सतर्क, बनाया जा रहा 100 बेडों का आइसोलेशन वॉर्ड

कोरोना को रोकेने के लिए सरकार हर तरह का प्रयास कर रही है. लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है. साथ ही 24 घंटे डॉक्टरों की भी तैनाती की गई है. इसके अलावा सरकार ने अब 100 बेडों का आइसोलेशन वॉर्ड बनाने की घोषणा की है.

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 6:52 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने प्रखण्ड और अनुमंडल स्तर पर भी मुक्कमल तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसके तहत बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में 100 बेडों का आइसोलेशन वॉर्ड बनाया जा रहा है. साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी चिकित्सकों की विशेष टीम 24 घण्टे के लिए तैनात कर दी गई है.

आइसोलेशन वॉर्ड बनाने में जुटा प्रशासन
देशभर में 21 दिनों के लॉक डाउन के बाद सरकार प्रखण्ड स्तर तक सुदृढ व्यवस्थाएं करने की तैयारी में जुट गई है. ताकि इस महामारी के दौर में आम जनता को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसी के मद्देनजर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के नवनिर्मित एएनएम (ANM) प्रशिक्षण भवन में 100 बेडों का आइसोलेशन वॉर्ड बनाया जा रहा है. जिसका मॉनिटरिंग खुद एसडीएम विशाल राज कर रहे हैं.

बगहा
अनुमंडलीय अस्पताल, बगहा

85 किमी दूर जिला मुख्यालय में था आइसोलेशन वॉर्ड
बता दें कि कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के बाद पाश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय के बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया. जहां इंडो-नेपाल सीमा से लेकर बगहा अनुमंडल क्षेत्र के दूर-दराज इलाके से संदिग्ध लोगों को भर्ती करवाने के लिए 85 से 90 किमी दूर ले जाना पड़ता था. अब बगहा में ही आइसोलेशन वॉर्ड का इंतजाम किया जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

पीएचसी पर 24 घण्टे डॉक्टर तैनात
कोरोना को लेकर सरकार कोई भी चूक नहीं करना चाहती है. यही वजह है कि लॉक डाउन की स्थिति में लोगों को घर से निकलने पर पूरी तरह पाबंदी है. ऐसे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी डॉक्टरों की विशेष टीम 24 घण्टे के लिए गठित कर दी गई है. ताकि ग्रामीण इलाकों में भी व्यक्तियों की जांच के लिए डॉक्टर घर-घर पहुंच सके.

पटना: बिहार में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने प्रखण्ड और अनुमंडल स्तर पर भी मुक्कमल तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसके तहत बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में 100 बेडों का आइसोलेशन वॉर्ड बनाया जा रहा है. साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी चिकित्सकों की विशेष टीम 24 घण्टे के लिए तैनात कर दी गई है.

आइसोलेशन वॉर्ड बनाने में जुटा प्रशासन
देशभर में 21 दिनों के लॉक डाउन के बाद सरकार प्रखण्ड स्तर तक सुदृढ व्यवस्थाएं करने की तैयारी में जुट गई है. ताकि इस महामारी के दौर में आम जनता को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसी के मद्देनजर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के नवनिर्मित एएनएम (ANM) प्रशिक्षण भवन में 100 बेडों का आइसोलेशन वॉर्ड बनाया जा रहा है. जिसका मॉनिटरिंग खुद एसडीएम विशाल राज कर रहे हैं.

बगहा
अनुमंडलीय अस्पताल, बगहा

85 किमी दूर जिला मुख्यालय में था आइसोलेशन वॉर्ड
बता दें कि कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के बाद पाश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय के बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया. जहां इंडो-नेपाल सीमा से लेकर बगहा अनुमंडल क्षेत्र के दूर-दराज इलाके से संदिग्ध लोगों को भर्ती करवाने के लिए 85 से 90 किमी दूर ले जाना पड़ता था. अब बगहा में ही आइसोलेशन वॉर्ड का इंतजाम किया जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

पीएचसी पर 24 घण्टे डॉक्टर तैनात
कोरोना को लेकर सरकार कोई भी चूक नहीं करना चाहती है. यही वजह है कि लॉक डाउन की स्थिति में लोगों को घर से निकलने पर पूरी तरह पाबंदी है. ऐसे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी डॉक्टरों की विशेष टीम 24 घण्टे के लिए गठित कर दी गई है. ताकि ग्रामीण इलाकों में भी व्यक्तियों की जांच के लिए डॉक्टर घर-घर पहुंच सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.