लखीसराय : झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. सभी पार्टियों के नेता लगातार एक-दूसरे पर वार कर रहे हैं. इसी बीच केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सुर्खियों में है. गिरिराज ने झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को बांग्लादेशी करार दिया है.
गिरिराज का हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप : दरअसल, लखीसराय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने झारखंड में एनडीए सरकार बनने का दावा किया. इसके साथ ही हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया.
''मैं डंके की चोट पर कह सकता हूं कि हेमंत सरकार झारखंड के सारे रुपयों को लूटकर आलमगीर आलम जो बांग्लादेशी हैं, उसके माध्यम से बांग्लादेश भिजवाए. ऐसे में बांग्लादेश से पैसा कहां गया यह जांच का विषय है.''- गिरिराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री
'बिहार उपचुनाव में NDA की होगी जीत' : इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने बिहार की चार सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भी जीत का दंभ भरा. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यहां की जनता ने मन बना लिया है कि एनडीए के प्रत्याशियों को जिताना है.
बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर BJP आक्रामक : बता दें कि, झारखंड चुनाव में जमकर बयानबाजी हो रही है. वहीं पर बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को बीजेपी के नेता भुनाने में लगे हैं. असम के मुख्यमंत्री व झारखंड प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा पहले से ही काफी मुखर हैं. इसी बीच शुक्रवार को रांची पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रांची की तुलना करांची से कर दी.
23 नवंबर को आएंगे नतीजे : हालांकि, इंडिया गठबंधन के नेता पलटवार करने में लगे हैं. आज चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरक्षण बढ़ाने की बात कही. वहीं हेमंत सोरेन लगातार अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने में लगे हैं. झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होने हैं. ऐसे में जनता किसके साथ जाएगी यह तो 23 नवंबर को ही पता चलेगा, जब ईवीएम का पिटारा खुलेगा.
ये भी पढ़ें :-
क्या, बिहार में लागू होगा NRC?... गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा संकेत
'राहुल गांधी भाग जाएंगे इटली लेकिन हिन्दू को यहीं भारत में रहना है..', ऐसा क्यों बोले गिरिराज सिंह?