बेतियाः देश में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने अभियान शुरू कर दिया है. गांधी के सत्याग्रह की धरती से आंदोलन का शंखनाद किया गया है. पार्टी किसान आंदोलन के समर्थन में 30 जनवरी को गौनाहा प्रखंड के मुरली भरवा गांव से भितिहरवा गांधी आश्रम तक पदयात्रा करेगी.
आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान
पदयात्रा को लेकर कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित पार्टी के कई बड़े नेता बेतिया पहुंच चुके हैं. नेताओं ने बेतिया में गांधी से जुड़े चनपटिया स्थित वृंदावन आश्रम पहुंचकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात की और आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया.
'किसानों आंदोलन के समर्थन में गौनाहा प्रखंड के मुरली भरवा गांव से भितिहरवा गांधी आश्रम तक पदयात्रा की जाएगी. यहां महात्मा गांधी भी आए थे. चंपारण और बिहार के किसान आंदोलन के साथ खड़े हैं.' - भक्त चरण दास, प्रदेश प्रभारी, कांग्रेस
ये भी पढ़ेंः विधि-विधान से अंतिम संस्कार, श्राद्ध में शामिल हुआ संत समाज, अब बिल्ली के नाम पर बनेगा ट्रस्ट
'लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने के मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि झंडा लगाने वाला सरकार का गुंडा था. इसलिए उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.' - मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस