बेतिया: बाल विवाह दहेज प्रथा एवं शराबबंदी उन्मूलन जैसी कुरीतियों के खिलाफ और जल जीवन हरियाली योजना के समर्थन में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन प्रदेशभर में किया जा रहा है. वहीं, इस मानव श्रृंखला में सभी बिहार वासियों के शामिल होने की अपील की गई है. इसको लेकर बेतिया के कांग्रेस विधायक मदन मोहन तिवारी ने मानव श्रृंखला का समर्थन करते हुए इसमें भाग लेने की बात कही है.
कांग्रेस विधायक मदन मोहन तिवारी से ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मैं जदयू की पहल पर इसका समर्थन नहीं कर रहा. यह मानव श्रृंखला समाज के कुरीतियों के विरुद्ध है इसलिए मैं 19 जनवरी को होने वाली मानव श्रृंखला का समर्थन करता हूं. न कि नीतीश कुमार और बीजेपी का समर्थक के तौर पर.
गर्म हुई राजनीति...
2020 चुनावी साल है. इसके चलते कांग्रेस विधायक का मानव श्रृंखला का समर्थन करना सियासी गलियारों में गर्मा गर्मी का माहौल बना सकता है. अब देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस विधायक के इस बयान के बाद बेतिया से लेकर पटना तक, सियासत कैसे गर्माती है. वहीं, उनकी पार्टी क्या कदम उठाती है.