बेतिया: वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रवेश मिश्रा ने सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन किया. वहीं इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवेश मिश्रा ने कहा कि वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. हमारी प्राथमिकता होगी की पहले वाल्मीकि नगर का विकास करें.
शिक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं
वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रवेश मिश्रा ने कहा कि लोगों का आशीर्वाद मुझे प्राप्त है. इस बार मैं चुनाव जीत कर आऊंगा. उन्होंने कहा कि इस बार लोग बदलाव चाहते हैं. वाल्मीकि नगर में शिक्षा और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था नहीं है. मेरी सबसे पहले प्राथमिकता होगी कि वाल्मीकिनगर क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था दुरुस्त हो, ताकि बच्चों को शिक्षा के लिए बाहर ना जाना पड़े.
इलाज के लिए जाना पड़ता है यूपी
वहीं प्रवेश मिश्रा ने कहा कि यहां मेडिकल की व्यवस्था ठीक नहीं है. इसीलिए इलाज के लिए हमारे लोकसभा के लोगों को उत्तर प्रदेश या दूसरे बड़े शहरों में जाना पड़ता है. बता दें कि वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से जेडीयू के बैद्यनाथ प्रसाद महतो सांसद थे. उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गया था.