ETV Bharat / state

जीतन राम मांझी के विवादित बयान के खिलाफ बेतिया व्यवहार न्यायालय में परिवाद दायर - etv bharat bihar

जीतन राम मांझी के ब्राह्मणों को लेकर दिये विवादित बयान (Jitan Ram Manjhi controversial statement) के बाद बिहार की राजनीति गरमायी हुई है. बेतिया में बगहा से भाजपा के पूर्व विधायक के भतीजे ने व्यवहार न्यायालय में परिवाद दायर कराया है. पढ़ें रिपोर्ट...

बेतिया सीजेएम न्यायालय में जीतन राम मांझी के खिलाफ परिवाद दायर
बेतिया सीजेएम न्यायालय में जीतन राम मांझी के खिलाफ परिवाद दायर
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 7:49 PM IST

बेतियाः ब्राह्मणों पर दिए गए विवादित बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री विपक्ष के साथ-साथ अपने घटक दलों के निशाने पर हैं. वहीं अब कोर्ट में भी उनके खिलाफ परिवाद दायर करा दिया गया है. बगहा से भाजपा के पूर्व विधायक आरएस पांडेय के भतीजे ने इसको लेकर बेतिया व्यवहार न्यायालय में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर परिवाद दायर कराया है.

ये भी पढ़ें: ब्रह्मणों पर जीतन राम मांझी विवादित बयान का मुद्दा पहुंचा कोर्ट, पुतला भी फूंका गया

सीजेएम न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. 23 दिसम्बर को सुनवाई की अगली डेट दी गई है. जहां परिवाद दायर करने वाले विवेक पांडेय का शपथ पर बयान होगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत परिवाद दायर करने वाले विवेक पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा दिए गए बयान पर आक्रोश व्यक्त करते हुए भड़ास निकाला. वहीं पूर्व विधायक के भतीजे ने जीतनराम मांझी के बयान पर भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा कोई बयान नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई है. विवेक पांडेय ने ब्राह्मण समाज से लिखित माफी मांगने की मांग जीतनराम मांझी से की है.

बेतिया सीजेएम कोर्ट में जीतन राम मांझी के खिलाफ परिवाद दायर

विवेक पांडेय के अधिवक्ता मुराद अली ने बताया कि परिवाद सीजेएम न्यायालय में 323, 500, 504 व 506 भादवी की धारा में दर्ज कराया गया है. जिसपर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा अपराध का संज्ञान लेते हुए 192 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार के कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया है. जिसपर 23 दिसम्बर को सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ें: मांझी के पंडितों को अपशब्द कहने पर भड़के BJP सांसद दुबे, कहा- 'पागलखाना भेज देंगे', गठबंधन तोड़ने पर हो विचार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेतियाः ब्राह्मणों पर दिए गए विवादित बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री विपक्ष के साथ-साथ अपने घटक दलों के निशाने पर हैं. वहीं अब कोर्ट में भी उनके खिलाफ परिवाद दायर करा दिया गया है. बगहा से भाजपा के पूर्व विधायक आरएस पांडेय के भतीजे ने इसको लेकर बेतिया व्यवहार न्यायालय में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर परिवाद दायर कराया है.

ये भी पढ़ें: ब्रह्मणों पर जीतन राम मांझी विवादित बयान का मुद्दा पहुंचा कोर्ट, पुतला भी फूंका गया

सीजेएम न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. 23 दिसम्बर को सुनवाई की अगली डेट दी गई है. जहां परिवाद दायर करने वाले विवेक पांडेय का शपथ पर बयान होगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत परिवाद दायर करने वाले विवेक पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा दिए गए बयान पर आक्रोश व्यक्त करते हुए भड़ास निकाला. वहीं पूर्व विधायक के भतीजे ने जीतनराम मांझी के बयान पर भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा कोई बयान नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई है. विवेक पांडेय ने ब्राह्मण समाज से लिखित माफी मांगने की मांग जीतनराम मांझी से की है.

बेतिया सीजेएम कोर्ट में जीतन राम मांझी के खिलाफ परिवाद दायर

विवेक पांडेय के अधिवक्ता मुराद अली ने बताया कि परिवाद सीजेएम न्यायालय में 323, 500, 504 व 506 भादवी की धारा में दर्ज कराया गया है. जिसपर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा अपराध का संज्ञान लेते हुए 192 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार के कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया है. जिसपर 23 दिसम्बर को सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ें: मांझी के पंडितों को अपशब्द कहने पर भड़के BJP सांसद दुबे, कहा- 'पागलखाना भेज देंगे', गठबंधन तोड़ने पर हो विचार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.