ETV Bharat / state

कमिश्नर को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की जिप्सी और ऑटो में भिड़ंत, 4 लोग घायल 2 की हालत गंभीर - गहा अनुमंडल अस्पताल

घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. जिनका इलाज बगहा अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. दुर्घटना से नाराज लोगों ने काफी देर तक एस्कॉर्ट को रोके रखा. स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया.

betiaah
पुलिस की जिप्सी और ऑटो में भिड़ंत
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 1:34 AM IST

बेतिया: सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा में पश्चिम चंपारण पहुंचे. वहीं, उनके प्रोग्राम में भाग लेने जा रहे कमिश्नर को स्कॉट कर रही पुलिस जिप्सी दुर्घनाग्रस्त हो गई. जिप्सी की एक ऑटो से जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में ऑटो पर सवार सभी लोग से घायल हो गए.

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग काफी नाराज हो गए. लोगों ने काफी देर तक एस्कॉर्ट की गाड़ी को रोके रखा. घटना की सूचना मिलते ही चौतरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय पुलिस ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं, बीडीओ की गाड़ी में पुलिस और ग्रामीणों की सहयोग से की घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

betiaah
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते लोग

लौरिया BDO की गाड़ी से घायल पहुंचे अस्पताल
घटना एनएच 727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य मार्ग पर स्थित चौतरवा चौक के समीप की है. बताया जा रहा है कि एनएच 727 पर चौतरवा
पेट्रोल पंप के सामने ऑटो और स्कॉर्ट कर रही बेतिया पुलिस की जिप्सी में भिड़ंत हो गई. इस घटना में 2 महिला समेत चार लोग घायल हो गए. इसमें मरचाहवा निवासी राजबंशी गोड़ बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने लौरिया BDO की गाड़ी से बगहा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.

घायलों का बगहा अनुमंडल अस्पताल में चल रहा इलाज

ये भी पढ़ेंः दरभंगा में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, ड्राइवर ने ही दिया घटना को अंजाम

घायल में यूपी का व्यक्ति शामिल
बता दें कि पुलिस की दर्जनों गाड़ियां तेज रफ्तार से मंगलवार को सीएम की सभा स्थल में सुरक्षा के लिए जा रही थी. इसी क्रम में पेट्रोल पंप के ऑटो से भिड़ंत हो गई. घायलों में कुछ लोग पडरौना यूपी के भी बताए गए हैं. जो कोल्हुआ चौतरवा से धनहा होते पडरौना यूपी की तरफ जा रहे थे. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. वहीं, दो की हालत नाजुक बनी हुई है.

बेतिया: सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा में पश्चिम चंपारण पहुंचे. वहीं, उनके प्रोग्राम में भाग लेने जा रहे कमिश्नर को स्कॉट कर रही पुलिस जिप्सी दुर्घनाग्रस्त हो गई. जिप्सी की एक ऑटो से जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में ऑटो पर सवार सभी लोग से घायल हो गए.

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग काफी नाराज हो गए. लोगों ने काफी देर तक एस्कॉर्ट की गाड़ी को रोके रखा. घटना की सूचना मिलते ही चौतरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय पुलिस ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं, बीडीओ की गाड़ी में पुलिस और ग्रामीणों की सहयोग से की घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

betiaah
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते लोग

लौरिया BDO की गाड़ी से घायल पहुंचे अस्पताल
घटना एनएच 727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य मार्ग पर स्थित चौतरवा चौक के समीप की है. बताया जा रहा है कि एनएच 727 पर चौतरवा
पेट्रोल पंप के सामने ऑटो और स्कॉर्ट कर रही बेतिया पुलिस की जिप्सी में भिड़ंत हो गई. इस घटना में 2 महिला समेत चार लोग घायल हो गए. इसमें मरचाहवा निवासी राजबंशी गोड़ बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने लौरिया BDO की गाड़ी से बगहा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.

घायलों का बगहा अनुमंडल अस्पताल में चल रहा इलाज

ये भी पढ़ेंः दरभंगा में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, ड्राइवर ने ही दिया घटना को अंजाम

घायल में यूपी का व्यक्ति शामिल
बता दें कि पुलिस की दर्जनों गाड़ियां तेज रफ्तार से मंगलवार को सीएम की सभा स्थल में सुरक्षा के लिए जा रही थी. इसी क्रम में पेट्रोल पंप के ऑटो से भिड़ंत हो गई. घायलों में कुछ लोग पडरौना यूपी के भी बताए गए हैं. जो कोल्हुआ चौतरवा से धनहा होते पडरौना यूपी की तरफ जा रहे थे. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. वहीं, दो की हालत नाजुक बनी हुई है.

Intro:सीएम प्रोग्राम में जा रहे कमिश्नर को स्कॉट कर रही पुलिस जिप्सी और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई घटना में ऑटो सवार सभी गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए । घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने नाराज़ होकर स्कॉट की गाड़ी को काफ़ी देर तक रोके रखा ।जिसके बाद सूचना पर मौक़े पर पहुंची चौतरवा थाना पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराया । Body:पुलिस और ग्रामीणों की सहयोग से बीडीओ की गाड़ी से अनुमंडल अस्पताल ज़ख्मी यात्रीयों को दवा इलाज़ के लिए भेजा गया । घटना एनएच 727 गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क पर चौतरवा चौक के समीप की है ।
बताया जा रहा है कि एनएच 727 पर चौतरवा पेट्रोल पंप के सामने टेम्पू और स्कोर्ट कर रही बेतिया पुलिस जिप्सी में भिड़ंत हो गई जिसमें 2 महिला समेत चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जख्मी में मरचाहवा निवासी राजबंशी गोड़ बुरी तरह से जख्मी हो गए सभी घायलों को पुलिस अपने साथ लेकर लौरिया BDO की गाड़ी से बगहा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया ।
बाइट ज़ख्मी महिला यात्री
Conclusion:आपको बताएं की दुर्घटना उस समय हुई जब पुलिस की दर्जनों गाड़ियां तेज रफ्तार से मंगलवार को मुख्यमंत्री के सभा स्थल में सुरक्षा के लिए जा रही थी इसी क्रम में पेट्रोल पंप के सामने भिड़ंत हो गई । घायलों में कुछ लोग पडरौना यूपी के भी बताए गए हैं जो कोल्हुआ चौतरवा से धनहा होते पडरौना यूपी की ओर जा रहे थे । फ़िलहाल घायलों का इलाज जारी है वहीं दो की हालत नाज़ुक बनी हुई है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.