बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले की शिकारपुर थाना के जमुनिया गांव में घर बनवा रहें बुजुर्ग को नरकटियागंज सीओ राहुल कुमार द्वारा डंडा मारने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बुजुर्ग की पिटाई को लेकर जमुनिया गांव के लोग गोलबंद हो गए हैं. ग्रामीणों ने सीओ राहुल कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.
यह भी पढ़ें- पश्चिमी चंपारण: जंगली सुअर के हमले से किसान की मौत
सीओ ने की थी बुजुर्ग की पिटाई
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि गांव में 50 साल से अधिक समय से दिनानाथ महतो की झोपड़ी उस स्थान पर है. झोपड़ी गिरने के कारण वह ईंट की चाहरदीवारी करा रहे थे. 22 फरवरी को सीओ दो तीन गार्ड के साथ आएं और बिना कुछ कहे सुने दिनानाथ महतो की पिटाई करने लगे. जब लोग इकट्ठा होने लगे तो सीओ भाग गए. इस घटना में बुजुर्ग घायल हो गए थे. उसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया.
ग्रामीणों का कहना है कि सीओ के खिलाफ पुलिस और प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई होनी चाहिए. पीड़ित दिनानाथ महतो ने बताया कि घटना को लेकर वह सीओ के खिलाफ डीजीपी, डीआईजी, एसपी, नरकटियागंज डीएसपी समेत सभी आलाधिकारियों के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
"दिनानाथ महतो ने थाना में सूचना दी थी. इसकी जांच के लिए पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया था. मामले की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी."- केके गुप्ता, शिकारपुर थानाध्यक्ष