बगहा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नई सरकार की गठन के बाद पहली बार गुरुवार को पश्चिमी चंपारण का दौरा करेंगे. सबसे पहले वो चनपटिया जाएंगे. जहां वो हुनरमंद प्रवासी मजदूरों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वो बगहा में एनएच 727 पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे.
बगहा में एनएच निरीक्षण के बाद सीएम नीतीश कुमार इंडो-नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकि टाइगर रिजर्व स्थित सिंचाई विभाग के सर्किट हाउस जाएंगे. वहां अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिले में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से एनएच पर बने जर्जर गढ्ढ़ों को भरवाया जा रहा है. सड़कों पर रंग रोगन किया जा रहा है.
जिले को मिल सकती है कुछ बड़ी सौगात
बता दें कि चनपटिया में हुनरमंद प्रवासी मजदूर जैकेट का निर्माण करते हैं. इस जैकेट को दोहा और कतर तक एक्सपोर्ट किया जाता है. इसी वजह से सीएम चनपटिया पहुंचेगे. संभावना जताई जा रही है कि आपदा को अवसर में बदलने वाले मजदूरों से रुबरु हो कर सीएम उनके कार्यों की सराहना करेंगे. साथ ही नए साल के आगमन से पूर्व जिला को कुछ बड़ी सौगात से नवाजेंगे.