पश्चिमी चंपारण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पांच जनवरी से बिहार यात्रा की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम की शुरुआत पश्चिमी चंपारण के बेतिया से की जाएगी. इस कार्यक्रम के बाद पूरे बिहार के जिलों में विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए जाएंगें. साथ ही जहां कोई समस्या होगी उसे भी देखेंगे और उस पर तत्काल कार्रवाई का आदेश जारी करेंगे. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार जिले के हर तबके के लोगों से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक यह सरकार में आने के बाद सीएम नीतीश कुमार की यह 14वीं यात्रा होगी.
ये भी पढ़ें: बोले तेजस्वी यादव- बिहार सरकार अपने खर्चे पर कराए जातीय जनगणना, सीएम को लिखेंगे पत्र
बेतिया में मुख्यमंत्री की यात्रा: दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिमी चंपारण जिले के दौरे पर आ रहे हैं. यहां पहुंचकर वे पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया, बगहा-1, बगहा- 2 के साथ वाल्मीकिनगर का दौरा करेंगे. जिसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस कार्यक्रम पर जिले के सारे पदाधिकारी सीएम नीतीश कुमार की इस भ्रमण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखने पर ध्यान दे रहे हैं. इसके लिए पूरा जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गई हैं. यहां आने के बाद सीएम नीतीश कुमार जिला समाहरणालय सभागार में विभिन्न विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. उसके बाद बगहा-1, बगहा-2 और वाल्मीकिनगर के लिए निकलेंगे.
तैयारियों का जायजा ले रहे अधिकारी: स्थानीय पदाधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है. जिला समाहरणालय में पेड़, पौधे के साथ समाहरणालय के बाउंड्री का रंग रोगन किया जा रहा है. इसके साथ ही पूरे कार्यालय में साफ सफाई की जा रही है. कार्यक्रम के पहले सारे जिले की अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है. ताकि सीएम के आने से पहले सभी कार्यों की पूरे अच्छे तरीके से समीक्षा किया जा सके.
"मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है. जिला समाहरणालय में पेड़, पौधे के साथ समाहरणालय के बाउंड्री का रंग रोगन किया जा रहा है. इसके साथ ही पूरे कार्यालय में साफ सफाई की जा रही है. कार्यक्रम के पहले सारे जिले की अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है".-अधिकारी
ये भी पढ़ें: जानिए आखिर RJD सुप्रीमो लालू यादव ने क्यों कहा- 'किस बात की सरकार और डबल इंजन?'