बेतिया: सावन का महीना आज से शुरू हो गया है. जहां चारों ओर बाबा भोले के धामों की चर्चा हो रही है, तो वहीं उनके भक्तों की भी चर्चा जरूरी हो जाती है. ऐसे बात करें प्रदेश के मुखिया सीएम नीतीश कुमार की, तो वो भी शिव भक्त हैं. ये हम नहीं कह रहे. यह बात बेतिया के गौनाहा के लोग बताते हैं.
ईटीवी भारत की टीम से गांव के लोगों ने जो कहा उससे साबित होता है कि सीएम नीतीश कुमार देवों के देव महादेव के भक्त हैं. दरअसल, गौनाहा के दोमाठ स्थित शिवालय सोफा मंदिर यहां के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. पंडई नदी के किनारे स्थित इस शिव मंदिर में सवान के दौरान कावड़िये जलाभिषेक करने आते हैं. वहीं, लोगों की मानें, तो सीएम नीतीश कुमार जब भी बेतिया आए हैं. वो इस मंदिर में बाबा शिव के दर्शन करने जरूर आते हैं.
दो दर्जन गांवों की सुरक्षा करता हैं मंदिर
पंडई नदी पहाड़ी नदी है, जो बरसात के समय में कहर बरपाती है. ऐसे में इस नदी से तेजी से कटान होती है. नदी किनारे स्थित सोफा मंदिर भी इस कटान की भेंट चढ़ने वाला था. लेकिन 2016 में सीएम नीतीश खुद इस शिवालय पर पहुंचे. उन्होंने यहां पूजा अर्चना की और उन्होंने कटान रोकने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया.
सोफा मंदिर के बारे में
- प्रकृति की गोद में बसा गौनाहा का सोफा मंदिर बहुत ही खास है.
- गौनाहा थारू आदिवासी बहुल इलाका है.
- सीएम नीतीश कुमार का इस मंदिर से बेहद खास लगाव है.
- कटान से इस मंदिर के बचाव के लिए किये गए प्रयास ने तकरीबन दो दर्जन गांवों को भी सुरक्षित किया.
सीएम नीतीश का वादा
जब सीएम नीतीश कुमार यहां आए थे तो उन्होंने पुजारी से वादा किया था कि वह सोफा मंदिर नहीं कटने देंगे. उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया कि वह सोफा मंदिर नहीं कटने देंगे. इसके बाद से वो दो बार मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने आए. लगभग 50 फीट से भी ऊपर कट चुके सोफा मंदिर को बचाने की मुहिम भी चलाते रहे. लगभग एक करोड़ की लागत से जियो बैग लगा सोफा मंदिर को सेफ जोन लाया गया. आज यह शिवालय महफूज है. अब इस शिवालय को पंडई नदी नहीं काट सकती.
मंदिर के पुजारी और ग्रामीणों का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने वादा किया था कि किसी भी कीमत पर वह सोफा मंदिर शिवालय को कटने नहीं देंगे और आज सोफा मंदिर सेफ है. ग्रामीण आपस में चर्चा करते हैं कि सीएम नीतीश कुमार शिव भक्त भी हैं.
- आज मंदिर का रंग रोगन किया जा रहा है. सीएम ने भगवान शिव से, पुजारी से और ग्रामीणों से जो वादा किया था. वह पूरा हो गया है. जिससे क्षेत्र में यह चर्चा होती रहती है कि सीएम नीतीश कुमार का बाबा भोले से कनेक्शन जरूर है.