पश्चिम चंपारण(बेतिया): नगर परिषद कर्मचारी संघ का कहना है कि उनकी मांगों को लेकर नगर परिषद प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. और ना ही उनकी मांगों को माना जा रहा है. जबकि कर्मचारी दिन रात अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने में लगे हुए हैं. ऐसे में अगर इनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 5 जनवरी से आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.
5 जनवरी से आंदोलन की चेतावनी
संघ के नेता ने कहा है कि उनकी प्रमुख मांगों में सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका अद्यतन करने, छठा वेतन का भुगतान अविलंब करने, स्थाई कर्मचारियों को पदोन्नति, एसीपी का लाभ अविलंब देने, नगर परिषद के रिक्त पदों के विरुद्ध वर्षों से कार्यरत दैनिक अनुबंध एवं आउटसोर्सिंग कर्मियों को वरीयता के आधार पर सेवा नियमित करने की मांग है. साथ ही नगर परिषद के सभी कर्मियों का कोरोना के दौरान हॉट सीट का भुगतान करने की मांग भी की जा रही है.
चक्का जाम भी करेगा संघ
बेतिया नगर परिषद कर्मचारी संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो 5 जनवरी से हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे और चक्का जाम करेंगे. मौके पर शंकर राउत, गणपत राउत, असफीर राउत, अजय कुमार राउत, पवन गुप्ता समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे.