बेतिया: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सासंद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) शुक्रवार को बेतिया (Bettiah) पहुंचे. जहां उन्होंने जहरीली शराब पीने से मृत हुए लोगों के परिवार वालों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें:जहरीली शराब से माैत का मामला : बेतिया में 8 नहीं हुई हैं 16 संदिग्ध मौतें
सांसद चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार शराब माफियाओं के हाथ की कठपुतली बन गए हैं. उनका शराबबंदी सिर्फ और सिर्फ ढकोसला है. उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि शराबबंदी के आड़ में शराब की ब्लैक मार्केटिंग करवाई जा रही है. जिसका एक बड़ा हिस्सा सरकार को जा रहा है.
चिराग ने कहा कि घर-घर दारू योजना के तहत प्रशासनिक संरक्षण में शराब मुहैय्या करवाई जा रही है. सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि अब तक कितने थाना प्रभारी, आरक्षी अधीक्षक और जिला अधिकारियों को उनके क्षेत्र में शराब की बिक्री होने पर बर्खास्त किया है. उसका पूरा ब्यौरा मिडिया के माध्यम से बिहार की जनता को बताएं.
ये भी पढ़ें:बेतिया में जहरीली शराब से माैत मामला: सरगना का रिश्तेदार समेत 3 तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि बीते दिनों बेतिया में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद बिहार में शराब बंदी के मुद्दे पर फिर से एक बार सियासत शुरू हो गई.