बगहाः पश्चिम चंपारण जिला के बगहा में राजकीय मध्य विद्यालय रतनमाला में कथित रूप से MDM का खाना खाने से कई छात्र बीमार हो गए हैं. एमडीएम में बच्चों को आज अंडा दिया गया था. ऐसा कहा जा रहा है कि अंडा खाने के बाद से ही इनकी तबीयत बिगड़ी है. आनन-फानन में बीमार छात्रों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अंडा खाने के होने लगी उल्टीः बगहा के राजकीय मध्य विद्यालय में मिड डे मिल में अंडा खाने से आधा दर्जन छात्र-छात्राएं बीमार हो गए हैं. उलटी की शिकायत पर उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में भर्ती कराया गया. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में बच्चों ने अंडा खाया था जिसके बाद से लगातर उल्टी होने लगी. उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी उनकी स्थिति पहले से बेहतर है. मध्याहन भोजन में अंडा खाने से ज्योति कुमारी और दिया कुमारी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई.
अंडा खराब होने की आशंका: आशंका जताई जा रही है कि NGO द्वारा विद्यालय में सप्लाई किये गए अंडों में से कुछ अंडे खराब थे, जिसे खाने से इन छात्रों की तबीयत बिगड़ी है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. शिकायत मिलने के बाद बगहा 1 BEO पूनम कुमारी ने जांच का भरोसा दिलाया है. चिकित्सकों ने इसे फूड पॉयजनिंग नहीं बल्कि सामान्य तौर पर तबीयत बिगड़ने की बात कही है. अभिभावकों का आरोप है कि अंडा खाने के बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ी थी.
एमडीएम की गुणवत्ता पर सवालः वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि मिड डे मील में अंडा खाने के बाद दोनों बच्चियों को गैस की समस्या आ गई थी. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी. फिलहाल बच्चियों की हालत में सुधार है. किसी भी तरह के खतरे या घबड़ाहट की कोई बात नहीं है. बता दें कि बिहार में फ़िलहाल सरकारी स्कूलों में MDM की सप्लाई NGO के जिम्मे है. जिसमें अक्सर खाना की गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः khagaria News: मिड डे मील खाने से 12 बच्चे बीमार, छात्रों की हालत खराब देख परिजनों ने किया हंगाम
इसे भी पढ़ेंः एमडीएम में अंडा खाने के बाद खिला दी एल्बेंडाजोल, एक ही परिवार के 9 बच्चे को अस्पताल में करना पड़ा भर्ती