पश्चिम चंपारण: बेतिया के श्रीनगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय शाह टोली (Rajkiya Prathmik Vidyalaya Shah Toli Bettiah) में खेल रहे एक दस वर्षीय बच्चे को कुछ युवकों ने एयरगन (Child Shot by airgun in west Champaran) से गोली मार दी. गर्दन में गोली लगने से रहना बिन टोली वार्ड 12 निवासी रकटू मुखिया के पुत्र भुटन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- खगड़िया में ठेकेदार के बेटे की गोली मारकर हत्या, अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से शव बरामद
बताया जा रहा है कि, सामुदायिक भवन में प्राथमिक विद्यालय (Fired In School Premises In Bettiah) का संचालन होता है. विद्यालय में दो शिक्षिका कार्यरत हैं. बारिश होने की वजह से विद्यालय में बच्चों की संख्या कम थी. करीब दर्जन भर बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान कुछ युवक एयरगन लेकर आए. खेल-खेल में भुटन के गर्दन पर एयरगन सटाकर उसे डराने लगे. इस बीच एयरगन का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. शोर होने पर ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें- पटना: एएसआई की सर्विस पिस्टल हुई थी चोरी, 5 महीने बाद हुआ बरामद
"10 बच्चे खेल रहे थे. तीन लोग बंदूक लेकर आए. सभी बच्चे भाग गए, एक बच गया था. उस बच्चे को एयरगन से गर्दन में गोली मार दी गई. अस्पताल ले जाने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई."- सोहन, प्रत्यक्षदर्शी
इसे भी पढ़ें: देखती रह गई गया पुलिस.. अपराधियों ने व्यवसायी से फिल्मी स्टाइल में लूट लिए 8 लाख के गहने
घटना की सूचना पर पहुंची श्रीनगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. श्रीनगर पूजहां थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस मामले में अर्जुन कुमार और बुधन चौधरी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य तीन युवकों की गिरफ्तारी के लिए पहचान कर छापेमारी की जाएगी.
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP