पश्चिम चंपारण : बेतिया के टाउन हॉल में रविवार को भाजपा की तरफ से चंपारण रोजगार महोत्सव (BJP Champaran rojagar mahotsav) का आयोजन किया गया. 50 से अधिक कंपनियों ने इस महोत्सव में भाग लिया. सभी कंपनियों का अपना अपना स्टॉल लगा था. पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को रोजगार देने की शुरुआत की है. अब सरकार की बारी है. जिन लोगों ने कहा था बीस लाख रोजगार देंगे वो लोग सरकारी नौकरी दें. यह बिहार का सवाल है. बेरोजगारों के रोजगार का सवाल है. सरकार अपने वादों को पूरा करे.
इसे भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री रोजगार मेलाः पटना में पशुपतिनाथ पारस ने दिया नियुक्ति पत्र, कहा- आगे भी मिलेगा लोगों को रोजगार
चम्पारण रोजगार महोत्सव : बेतिया के टाउनहाल में आज रविवार को भाजपा की तरफ से चम्पारण रोजगार महोत्सव का शुभारम्भ किया गया. जिसमें गुजरात की कम्पनियों के साथ करीब पचास कम्पनियों ने स्टाल लगाया. इन कम्पनियों ने दो हजार युवक युवतियों का सलेक्शन किया. पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया.
नौकरी पाकर युवा खुश थे : इस रोजगार महोत्सव में दो हजार युवक युवतियों को रोजगार मिला है. इसमें पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण के युवाओं ने भाग लिया. बेतिया टाउन हॉल में आयोजित इस मेले में क्वासकर, बजाज, टाटा, अडानी, फ्लिपकार्ड, अमेजन जैसी मल्टीनेशनल कम्पनियों ने युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. वहीं नियुक्ति पत्र पाकर युवा काफी खुश थे.
इसे भी पढ़ेंः बिहार के प्रत्येक जिले में लगेगा रोजगार मेला, योग्यता के अनुसार युवाओं को मिलेगी नौकरी
'हमने विपक्ष में रहते हुए प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को रोजगार देने की शुरुआत की है. अब सरकार की बारी है. जिन लोगों ने कहा था बीस लाख रोजगार देंगे वो लोग सरकारी नौकरी दें. भाजपा स्वस्थ प्रतिद्वंद्विता कर रही है. यह बिहार का सवाल है. बेरोजगारों के रोजगार का सवाल है'- शाहनवाज हुसैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री