बगहा: जिले में बिहार विधानसभा चुनाव और वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए एसडीपीओ ने सख्त निर्देश दिया है. नवागत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने थानाध्यक्षों के साथ पहली दफा विशेष अपराध समीक्षा बैठक किया और चुनाव प्रभावित करने वाले संदेहास्पद लोगों पर सीसीए लगाने सहित बेहतर पुलिसिंग पर विचार विमर्श किया है.
नवागत एसडीपीओ ने किया विशेष अपराध समीक्षा बैठक
बगहा में पदस्थापित नवागत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कैलाश प्रसाद ने सभी थानाध्यक्षों के साथ विशेष अपराध समीक्षात्मक बैठक किया, जिसमें कई सारे दिशा-निर्देश भी दिए गए. इस दौरान अपराध न्यूनतम करने, पब्लिक आर्डर एवं लॉ एंड आर्डर को बेहतर बनाये रखने सहित आम जनता का विश्वास जीतने और अधिक से अधिक बेहतर पुलिसिंग के लिए विचार विमर्श हुआ.
चुनाव प्रभावित करने वालों पर लगेगा सीसीए
इस मासिक क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने आपराधिक कांडों के शीघ्र निष्पादन एवं पूर्व से चुनाव प्रभावित करते आ रहे संभावितों पर सीसीए लगाने का निर्देश दिया है. एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि पदस्थापना के बाद उनकी यह पहली बैठक थी, जिसमें सभी थानाध्यक्षों को कई सारे दिशा निर्देश दिए गए, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके.
जिला में विधानसभा और लोकसभा का होना है चुनाव
पश्चिमी चंपारण जिला के 01 संसदीय क्षेत्र वाल्मीकिनगर में लोकसभा का उपचुनाव एवं विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. इसी क्रम में साफ-स्वच्छ और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के मद्देनजर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों से कई अहम जानकारियां ली और साथ ही उन्हें कई सारे दिशा-निर्देश भी दिए.