पश्चिम चंपारण: प्रदेश में साइबर फ्रॉड से जुड़े मामलों में इजाफा देखने को मिला है. सरकार और बैंकों के तमाम प्रचार अभियान और सतर्कता के बावजूद लोग इन साइबर ठगों के शिकार बन रहे हैं. आकड़ों की माने तो पिछले सालों की तुलना में साल 2020 से लेकर अब तक साइबर फ्रॉड के मामलों में लगभग 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. आधुनिकता के इस दौर में जब सबकुछ ऑनलाइन हो रहा है, तो ऐसे में साइबर ठगी के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं.
बेतिया में बैंक खाते पर डाला डाका
एक बार फिर बिहार के बेतिया में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. दरअसल, शिकारपुर थाना के सतवरिया गांव निवासी साहेब देवान के खाते से साइबर अपराधियों ने 56 हजार रूपए उड़ा लिए. मामले में पीड़ित खाताधारक ने शिकारपुर थाने में आवेदन सौंपा है.
साइबर अपराधियों ने निकाले 56 हजार रूपए
आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उसका स्टेट बैंक में खाता है. बीते 8 जनवरी को उसने खाते से रूपए की निकासी की थी. उसके बाद से उसने अपने खाते से रूपए नहीं निकाले हैं. उसने बताया कि एटीएम उसके पास ही है. लेकिन उसके खाते से बारी बारी विभिन्न तिथियों में 56 हजार रूपए की निकासी कर ली गई.
नए नए तरीकों से हो रही साइबर ठगी
ऐसी ही साइबर ठगी बैंक की ओर से फर्जी कॉल कर भी की जाती है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर आप फर्जी बैंक कॉल को कैसे पहचान सकते हैं और ऐसी ठगी से खुद को कैसे बचा सकते हैं.
पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
जिले की शिकारपुर थाना क्षेत्र के साहेब देवान के एसबीआई खाते से साइबर अपराधियों ने 56 हजार रुपए तीन बार में निकासी कर ली गई है. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सावधान! फोन पर किसी को भी न बताएं ओटीपी, नहीं तो गाढ़ी कमाई लूट जाएगी
सजग रहने पर ही रुकेगा साइबर फ्रॉड
बता दें कि बिहार में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सावधानी के जरिए ही इस तरह के क्राइम से बचा सकते है. बहुत सारे काम जो पहले फिजिकल तरीके से होते थे, वो अब डिजिटली होने लगे हैं. ऐसे में एहतियात रखना बहुत जरूरी है.
एक्सपर्ट की राय
- कंप्यूटर के माध्यम से नेट बैंकिंग के बाद साइन आउट करना ना भूलें
- कोई भी अनाधिकृत ऐप मोबाइल में नहीं रखें
- एप इंस्टॉल और उसे एक्सेस देते समय नियम-शर्तें पढ़ें
- किसी अनजान नंबर से आए संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें
- सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचें
साइबर क्राइम से बचने के लिए अहम जानकारी
बिहार में लॉकडाउन के बाद से लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी प्राणतोष दास ने अहम जानकारी देते हुए बताया था कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.
- साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर- 155260
- बच्चों के साथ हुए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर-1098
- @cyberdost ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर आप अपनी कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं.