ETV Bharat / state

आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म और हत्या मामले में इंसाफ के लिए लोगों ने निकाला कैंडल मार्च - धरना प्रदर्शन

20 वर्षीय युवती 14 मार्च को बिहार सैन्य पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जिला मुख्यालय बेतिया गई थी. वहां से लौटने के लिए उसने ऑटो लिया लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंंची. इसके बाद गुरुवार 18 मार्च की सुबह उसका अधजला शव नहर से मिला.

misdeed and murder of tribal girl
misdeed and murder of tribal girl
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 7:41 AM IST

पश्चिम चंपारणः जिले में आदिवासी युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला जोर पकड़ने लगा है. घटना के विरोध में शुक्रवार को बगहा में लोगों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रखीं. कैंडल मार्च निकालाकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने आरोपी ऑटो चालक को फांसी देने की मांग की.

नहर से मिला था अधजला शव
दरअसल 20 वर्षीय युवती 14 मार्च को बिहार सैन्य पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जिला मुख्यालय बेतिया गई थी. वहां से लौटने के लिए उसने ऑटो लिया लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंंची. इसके बाद गुरुवार 18 मार्च की सुबह उसका अधजला शव नहर से मिला. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढे़ः 90 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 436

आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग
ऑटो चालक पर युवती से दुष्कर्म करके उसकी हत्या करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने साक्ष्य मिटाने की नियत से शव को जलाकर नहर में फेंक दिया था. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं घटना से आक्रोशित लोग स्पीडी ट्रायल कराकर जल्द से जल्द आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.

पश्चिम चंपारणः जिले में आदिवासी युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला जोर पकड़ने लगा है. घटना के विरोध में शुक्रवार को बगहा में लोगों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रखीं. कैंडल मार्च निकालाकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने आरोपी ऑटो चालक को फांसी देने की मांग की.

नहर से मिला था अधजला शव
दरअसल 20 वर्षीय युवती 14 मार्च को बिहार सैन्य पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जिला मुख्यालय बेतिया गई थी. वहां से लौटने के लिए उसने ऑटो लिया लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंंची. इसके बाद गुरुवार 18 मार्च की सुबह उसका अधजला शव नहर से मिला. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढे़ः 90 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 436

आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग
ऑटो चालक पर युवती से दुष्कर्म करके उसकी हत्या करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने साक्ष्य मिटाने की नियत से शव को जलाकर नहर में फेंक दिया था. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं घटना से आक्रोशित लोग स्पीडी ट्रायल कराकर जल्द से जल्द आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.