ETV Bharat / state

बेतियाः मतदाता सूची में अनियमितता की शिकायत पर कैंप लगाकर किया गया सुधार

पिपरासी स्थित सेमरा लबेदहा पंचायत के बूथ संख्या 184 व 185 के मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी. सोमवार को बीडीओ बिड्डू कुमार राम के नेतृव में सूची में सुधार किया गया.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 7:25 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी स्थित सेमरा लबेदहा पंचायत के बूथ संख्या 184 व 185 के मतदाता सूची में अनियमितता की शिकायत पर सोमवार को बीडीओ बिड्डू कुमार राम के नेतृव में जांच टीम ने क्रमशः उत्क्रमित मध्य विद्यालय नया टोला भैसाहिया व कांटी टोला गांव में कैंप लगा कर मतदाता सूची का सत्यापन किया गया. इस दौरान शिकायतकर्ता बिजली बिंद व राजमंगल बिंद द्वारा बाहरी मतदाताओं के दिये नाम हटाने के आवेदन के आलोक में आये मतदाताओं के दस्तावेजों की जांच की गई.

जांच के दौरान जिन लोगों का घर पंचायत में नहीं है, उन लोगों को नोटिस देकर बुलाया गया था. कुछ मतदाता ही स्थानीय पंचायत का आधार कार्ड दिखा पाए, लेकिन घर यहां नहीं था. वहीं, बहुत से मतदाता आधार कार्ड नहीं दिखा पाए. ऐसे मतदाताओं ने पुराना मतदाता पहचान पत्र व रिजेक्ट हो चुका पुराना राशनकार्ड दिखाया.

300 बाहरी मतदाताओं में मात्र एक का मिला निवास स्थान
जांच के दौरान बाहरी 300 मतदाताओं के निवास स्थान का निरीक्षण किया गया. इसमें मात्र एक व्यक्ति ही अपना घर दिखाया. शेष व्यक्तियों ने घर नही दिखाया. जांच में नया टोला भैसाहिया में 60 व कांटी टोला गांव में 248 मतदाताओं का नाम काटने का आवेदन मिला हुआ था. वहीं, जितने लोगों को नोटिस दिया गया था, उसमें से काफी कम लोग ही मौके पर उपस्थित थे. एक व्यक्ति कई लोगों का दस्तावेज लेकर आया हुआ था. वह कई लोगों के मतदाता दस्तावेज का सत्यापन करा रहा था. इस पर आवेदनकर्ता ने नाराजगी व्यक्त की. आवेदनकर्ता ने कहा कि जब एक सप्ताह पूर्व ही नोटिस दिया गया था तो सभी लोगो को मौके पर उपस्थित रहना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः यह बजट नहीं, सरकारी प्रतिष्ठानों और संपत्तियों को बेचने की सेल: तेजस्वी यादव

अनुपस्थित रहने वालों का हटेगा नाम
बूथ संख्या 184 पर जितने लोगों को नोटिस किया गया था, उसमें से बहुत कम लोग ही उपस्थित थे, बूथ संख्या 185 पर जिनको नोटिस किया गया था, सभी लोग उपस्थित थे. सभी की जांच रिपोर्ट दस्तावेज के हिसाब से कलमबद्ध किया जा रहा है. जो अपात्र हैं, उनका नाम डिलीट कर दिया जाएगा. जो जिंदा है और नाम कट गया है, उनका नाम जोड़ा जाएगा.' - बिड्डू कुमार राम, बीडीओ

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी स्थित सेमरा लबेदहा पंचायत के बूथ संख्या 184 व 185 के मतदाता सूची में अनियमितता की शिकायत पर सोमवार को बीडीओ बिड्डू कुमार राम के नेतृव में जांच टीम ने क्रमशः उत्क्रमित मध्य विद्यालय नया टोला भैसाहिया व कांटी टोला गांव में कैंप लगा कर मतदाता सूची का सत्यापन किया गया. इस दौरान शिकायतकर्ता बिजली बिंद व राजमंगल बिंद द्वारा बाहरी मतदाताओं के दिये नाम हटाने के आवेदन के आलोक में आये मतदाताओं के दस्तावेजों की जांच की गई.

जांच के दौरान जिन लोगों का घर पंचायत में नहीं है, उन लोगों को नोटिस देकर बुलाया गया था. कुछ मतदाता ही स्थानीय पंचायत का आधार कार्ड दिखा पाए, लेकिन घर यहां नहीं था. वहीं, बहुत से मतदाता आधार कार्ड नहीं दिखा पाए. ऐसे मतदाताओं ने पुराना मतदाता पहचान पत्र व रिजेक्ट हो चुका पुराना राशनकार्ड दिखाया.

300 बाहरी मतदाताओं में मात्र एक का मिला निवास स्थान
जांच के दौरान बाहरी 300 मतदाताओं के निवास स्थान का निरीक्षण किया गया. इसमें मात्र एक व्यक्ति ही अपना घर दिखाया. शेष व्यक्तियों ने घर नही दिखाया. जांच में नया टोला भैसाहिया में 60 व कांटी टोला गांव में 248 मतदाताओं का नाम काटने का आवेदन मिला हुआ था. वहीं, जितने लोगों को नोटिस दिया गया था, उसमें से काफी कम लोग ही मौके पर उपस्थित थे. एक व्यक्ति कई लोगों का दस्तावेज लेकर आया हुआ था. वह कई लोगों के मतदाता दस्तावेज का सत्यापन करा रहा था. इस पर आवेदनकर्ता ने नाराजगी व्यक्त की. आवेदनकर्ता ने कहा कि जब एक सप्ताह पूर्व ही नोटिस दिया गया था तो सभी लोगो को मौके पर उपस्थित रहना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः यह बजट नहीं, सरकारी प्रतिष्ठानों और संपत्तियों को बेचने की सेल: तेजस्वी यादव

अनुपस्थित रहने वालों का हटेगा नाम
बूथ संख्या 184 पर जितने लोगों को नोटिस किया गया था, उसमें से बहुत कम लोग ही उपस्थित थे, बूथ संख्या 185 पर जिनको नोटिस किया गया था, सभी लोग उपस्थित थे. सभी की जांच रिपोर्ट दस्तावेज के हिसाब से कलमबद्ध किया जा रहा है. जो अपात्र हैं, उनका नाम डिलीट कर दिया जाएगा. जो जिंदा है और नाम कट गया है, उनका नाम जोड़ा जाएगा.' - बिड्डू कुमार राम, बीडीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.