ETV Bharat / state

Bettiah News: बारातियों से भरी बस पलटी, एक व्यक्ति की मौत..कई घायल - wedding processions bus overturned in bettiah

बेतिया में बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में बारातियों से भरी बस पलटी
बेतिया में बारातियों से भरी बस पलटी
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 3:40 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में बारातियों की बस पलटने से बाराती की मौत (Person Died In Bettiah) हो गई. साठी थाना क्षेत्र के दनियान परसौना गांव में बारातियों से भरी बस आयी थी. जहां आज मंगलवार सुबह लौटते समय अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जाता है कि यह बारात नेपाल से आई थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर से मृतक व्यक्ति के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढे़ं- बगहा में बस पलटने से दर्जनों यात्री घायल, आक्रोशित लोगों ने घंटों किया जाम

बाराती बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत: घायलों ने बताया कि साठी थाना के क्षेत्र के बहुआरवा मोड़ के पास हादसा हुआ. जहां सोमवार की रात नेपाल अंतर्गत साठी के दनियान परसौना गांव से बारातियों से भरी बस बेतिया आई थी. शादी विवाह संपन्न होने के बाद आज सुबह मंगलवार को बस से वापस अपने घर लौटते समय बस जाकर एक खाई में पलट गई. . साथ ही कई बस सवार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. कई लोगों की हालत तो बहुत ही गंभीर स्थिति में बताई जा रही है.

घायलों को भेजा गया अस्पताल: इस हादसे की सूचना मिलने के बाद साठी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद करने में जुट गई. वहां मौजूद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया. जहां सभी जख्मी हुए लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि मृत युवक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है.

"शादी के बाद बस से सभी लोग नेपाल के दनियान परसौना गांव लौट रहे थे. जहां आज मंगलवार सुबह लौटते समय बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई"- बाराती, घायल

बेतिया: बिहार के बेतिया में बारातियों की बस पलटने से बाराती की मौत (Person Died In Bettiah) हो गई. साठी थाना क्षेत्र के दनियान परसौना गांव में बारातियों से भरी बस आयी थी. जहां आज मंगलवार सुबह लौटते समय अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जाता है कि यह बारात नेपाल से आई थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर से मृतक व्यक्ति के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढे़ं- बगहा में बस पलटने से दर्जनों यात्री घायल, आक्रोशित लोगों ने घंटों किया जाम

बाराती बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत: घायलों ने बताया कि साठी थाना के क्षेत्र के बहुआरवा मोड़ के पास हादसा हुआ. जहां सोमवार की रात नेपाल अंतर्गत साठी के दनियान परसौना गांव से बारातियों से भरी बस बेतिया आई थी. शादी विवाह संपन्न होने के बाद आज सुबह मंगलवार को बस से वापस अपने घर लौटते समय बस जाकर एक खाई में पलट गई. . साथ ही कई बस सवार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. कई लोगों की हालत तो बहुत ही गंभीर स्थिति में बताई जा रही है.

घायलों को भेजा गया अस्पताल: इस हादसे की सूचना मिलने के बाद साठी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद करने में जुट गई. वहां मौजूद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया. जहां सभी जख्मी हुए लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि मृत युवक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है.

"शादी के बाद बस से सभी लोग नेपाल के दनियान परसौना गांव लौट रहे थे. जहां आज मंगलवार सुबह लौटते समय बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई"- बाराती, घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.