बेतिया: बिहार के बेतिया में बारातियों की बस पलटने से बाराती की मौत (Person Died In Bettiah) हो गई. साठी थाना क्षेत्र के दनियान परसौना गांव में बारातियों से भरी बस आयी थी. जहां आज मंगलवार सुबह लौटते समय अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जाता है कि यह बारात नेपाल से आई थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर से मृतक व्यक्ति के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढे़ं- बगहा में बस पलटने से दर्जनों यात्री घायल, आक्रोशित लोगों ने घंटों किया जाम
बाराती बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत: घायलों ने बताया कि साठी थाना के क्षेत्र के बहुआरवा मोड़ के पास हादसा हुआ. जहां सोमवार की रात नेपाल अंतर्गत साठी के दनियान परसौना गांव से बारातियों से भरी बस बेतिया आई थी. शादी विवाह संपन्न होने के बाद आज सुबह मंगलवार को बस से वापस अपने घर लौटते समय बस जाकर एक खाई में पलट गई. . साथ ही कई बस सवार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. कई लोगों की हालत तो बहुत ही गंभीर स्थिति में बताई जा रही है.
घायलों को भेजा गया अस्पताल: इस हादसे की सूचना मिलने के बाद साठी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद करने में जुट गई. वहां मौजूद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया. जहां सभी जख्मी हुए लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि मृत युवक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है.
"शादी के बाद बस से सभी लोग नेपाल के दनियान परसौना गांव लौट रहे थे. जहां आज मंगलवार सुबह लौटते समय बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई"- बाराती, घायल