ETV Bharat / state

बगहा में कोहरे की वजह से बारातियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, दो दर्जन से अधिक लोग घायल - Road Accident In Bagha

रामनगर बैकुण्ठवा देवी स्थान के पास रामनगर-बेतिया मेन रोड से एक बड़े सड़क हादसे की खबर (Road Accident In Bagha) समाने आयी है. जहां बरातियों से भरी एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई है. हादसे में दो दर्जन से ज्यादा बस में सवार बाराती घायल हुए हैं. आगे पढ़िए पूरी खबर...

बस और ट्रक की टक्कर
बस और ट्रक की टक्कर
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 1:54 PM IST

बगहा: जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहां बारातियों से भरी बस की ट्रक के साथ सीधी टक्कर हो गई है. हादसे में दो दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हुए हैं. गंभीर रूप से जख्मी आठ लोगों को स्थानीय पीएचसी में इलाज के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर (Refered To Bettiah GMCH) कर दिया गया है. रामनगर के बैकुण्ठवा देवी स्थान के पास रामनगर-बेतिया मेन रोड पर सुबह हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Nalanda News: आर्मी की तैयारी के लिए गया था दौड़ लगाने, सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल

दरअसल मंगलवार की सुबह रामनगर-लौरिया मुख्य पथ पर बस और ट्रक की कोहरे की वजह से जबरदस्त टक्कर हो गई. बस और ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

दोनों वाहनों के ड्राइवर भी इसी में फंस गए थे, लिहाजा जेसीबी मशीन के सहयोग से दोनों वाहनों को अलग किया गया और चालकों को बाहर निकाला गया है. घायलों का स्थानीय स्तर पर रामनगर उपस्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि रामनगर के सबुनी चौक निवासी राधेश्याम प्रसाद के बेटे की बारात मोतिहारी के खान पीपरा गई थी. वहीं से लौटते समय घने कोहरे की वजह से दोनों वाहनों की टक्कर हो गई.

ये भी पढ़ें- जिम ट्रेनर गोलीकांड में Twist: PMCH के डिस्चार्ज पेपर पर विक्रम के बदले उसके छोटे भाई का नाम

रामनगर उपस्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सक ने बताया कि इस भीषण दुर्घटना में तकरीबन 30 से 35 लोग घायल हुए हैं. जिसमें दोनों चालकों समेत 6 अन्य लोगों की हालत काफी चिंताजनक है. इन सभी गम्भीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बगहा: जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहां बारातियों से भरी बस की ट्रक के साथ सीधी टक्कर हो गई है. हादसे में दो दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हुए हैं. गंभीर रूप से जख्मी आठ लोगों को स्थानीय पीएचसी में इलाज के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर (Refered To Bettiah GMCH) कर दिया गया है. रामनगर के बैकुण्ठवा देवी स्थान के पास रामनगर-बेतिया मेन रोड पर सुबह हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Nalanda News: आर्मी की तैयारी के लिए गया था दौड़ लगाने, सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल

दरअसल मंगलवार की सुबह रामनगर-लौरिया मुख्य पथ पर बस और ट्रक की कोहरे की वजह से जबरदस्त टक्कर हो गई. बस और ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

दोनों वाहनों के ड्राइवर भी इसी में फंस गए थे, लिहाजा जेसीबी मशीन के सहयोग से दोनों वाहनों को अलग किया गया और चालकों को बाहर निकाला गया है. घायलों का स्थानीय स्तर पर रामनगर उपस्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि रामनगर के सबुनी चौक निवासी राधेश्याम प्रसाद के बेटे की बारात मोतिहारी के खान पीपरा गई थी. वहीं से लौटते समय घने कोहरे की वजह से दोनों वाहनों की टक्कर हो गई.

ये भी पढ़ें- जिम ट्रेनर गोलीकांड में Twist: PMCH के डिस्चार्ज पेपर पर विक्रम के बदले उसके छोटे भाई का नाम

रामनगर उपस्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सक ने बताया कि इस भीषण दुर्घटना में तकरीबन 30 से 35 लोग घायल हुए हैं. जिसमें दोनों चालकों समेत 6 अन्य लोगों की हालत काफी चिंताजनक है. इन सभी गम्भीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.