बेतिया: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है. इससे ठीक पहले बसपा प्रत्याशी दीपक यादव को एक अजीबो-गरीब घटना से दो चार होना पड़ा. दरअसल, शनिवार को सुबह-सुबह फेसबुक व व्हाट्सऐप पर कुछ असामाजिक तत्वों ने बसपा के लेटरहेड पर दीपक कुमार का हस्ताक्षर किया हुआ एक पत्र वायरल कर दिया. जिसमें यह जिक्र किया गया है कि दीपक यादव ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है और चुनाव भी नहीं लड़ रहे हैं.
फेसबुक पर तेजी से वायरल हुए इस पत्र के बाद दीपक यादव के समर्थकों का फोन आना शुरू हो गया. उसके बाद बसपा प्रत्याशी ने स्थानीय पटखौली थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी को भी पत्र भेजा है.
हस्ताक्षर किया हुआ लेटरहेड वायरल
वायरल पत्र सुबह से ही लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है. पत्र बसपा के लेटरहेड पर लिखा हुआ है. इसपर दीपक यादव का हस्ताक्षर भी है. 10 तारीख को लिखे गए इस पत्र में बसपा व मायावती पर यह आरोप लगाया गया है कि मेरे चुनाव में मायावती जी ने हेलीकॉप्टर के खर्चे का पैसा जमा करा लिया है. पत्र बसपा के लेटरहेड पर लिखा हुआ है. इसपर दीपक यादव का हस्ताक्षर भी है. बसपा पार्टी के आलाकमान की ओर से मुझे(दीपक यादव) चुनाव में कोई मदद नही पहुंचाई गई. पार्टी के असहयोगात्मक रवैये को देखते हुए मैं पार्टी से इस्तीफा देता हूं.
अफवाह में न पड़ें, मैं चुनाव लडूंगा- दीपक यादव
खबर वायरल होते ही जंगल मे आग की तरह फैल गई. उसके बाद बसपा प्रत्याशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला मीडियाकर्मियों को बताया कि ये विपक्षियों की साजिश है. विपक्ष हार के डर से डिप्रेशन में हैं, इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रहा है. दीपक यादव ने दावा किया कि मेरी जीत सुनिश्चित है. मामले पर मैंने एफआईआर दर्ज कर दिया है.