ETV Bharat / state

बेतिया: जमीन विवाद में फिर बहा अपनों का खून, भाई ने की भाई की हत्या - जमीनी विवाद में भाई की हत्या

बेतिया में जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

bettiah
भाई की हत्या
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 4:36 PM IST

बेतिया (वाल्मीकि नगर): जिले के धनहा थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए भाई ने ही भाई की जान ले ली. इसको लेकर गांव के लोग पिता को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं मृतक की पत्नी और बच्चों की चीत्कार सुन कर लोगों की आंखे भर गई. इसको लेकर ग्रामीणों ने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है.

लाठी से किया हमला
ग्रामीणों की माने तो मृतक राजेन्द्र साह और उसके मंझले भाई में जमीन को लेकर कहा सुनी हो रही थी. इसी दौरान चुपके से मंझले भाई धंर्मेन्द्र साह ने लाठी से उसके सिर पर प्रहार कर दिया. इससे उसका सर फट गया और वह वहीं गिर गया.

इलाज के दौरान मौत
घायलावस्था में परिजन आनन-फानन में उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज ले गए. जहां उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को चार बेटी और एक बेटा है. लड़का सबसे बड़ा 12 वर्ष का है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?
वह अकेले अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. क्योंकि चार लड़की होने पर परिजनों ने उसे अलग कर दिया था. वहीं थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली है. अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

बेतिया (वाल्मीकि नगर): जिले के धनहा थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए भाई ने ही भाई की जान ले ली. इसको लेकर गांव के लोग पिता को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं मृतक की पत्नी और बच्चों की चीत्कार सुन कर लोगों की आंखे भर गई. इसको लेकर ग्रामीणों ने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है.

लाठी से किया हमला
ग्रामीणों की माने तो मृतक राजेन्द्र साह और उसके मंझले भाई में जमीन को लेकर कहा सुनी हो रही थी. इसी दौरान चुपके से मंझले भाई धंर्मेन्द्र साह ने लाठी से उसके सिर पर प्रहार कर दिया. इससे उसका सर फट गया और वह वहीं गिर गया.

इलाज के दौरान मौत
घायलावस्था में परिजन आनन-फानन में उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज ले गए. जहां उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को चार बेटी और एक बेटा है. लड़का सबसे बड़ा 12 वर्ष का है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?
वह अकेले अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. क्योंकि चार लड़की होने पर परिजनों ने उसे अलग कर दिया था. वहीं थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली है. अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.