ETV Bharat / state

बेतिया: भाभी हत्याकांड में हथियार के साथ देवर गिरफ्तार - बेतिया भाभी हत्याकांड आरोपी

बेतिया में भाभी हत्याकांड में हथियार के साथ देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के शरीर पर 6 जगह गहरे जख्म के निशान थे.

bettiah murder
bettiah murder
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 6:25 PM IST

पश्चिमी चंपारण: जिले के बेतिया में भाभी हत्याकांड में शिकारपुर पुलिस ने देवर की गिरफ्तारी कर ली है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है. आरोपी देवर ने बयान में बताया है कि हत्या उसी ने की है. रात में भाभी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. उस समय घर पर कोई नहीं था. गुस्से में आकर उसने धारदार हथियार से कई बार हमला कर दिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, बधार में फेंका मिला शव

शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज
इस मामले में मृतक के पिता पलनवा थाना के खरकटवा निवासी मथुरा महतो ने शिकारपुर थाना में एक एफआईआर दर्ज करायी है. जिसमें आरोप लगाया है कि सोमवार को दामाद कमाने के लिए ट्रेन पकड़ने चले गये. उनकी बेटी अपने भाई से मोबाइल पर बात कर रही थी. घर पर कोई नहीं था. जिसका फायदा उठाकर देवर रामजीत उर्फ झंडूल महतो घर में घुस गया और बेटी की हत्या कर दी. मृतक के शरीर पर 6 जगह गहरे जख्म के निशान थे.

आरोपी को भेजा गया जेल
प्रशिक्षु डीएसपी सह शिकारपुर थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार शिकारपुर थाना के मनवा परसी गांव में सोमवार की रात एक महिला की बेरहमी से हत्या उसके देवर ने कर दी थी.

मृतक महिला की पहचान गगनदेव महतो की पत्नी रामसति देवी के रूप में की गई थी. घटना के बाद पुलिस ने पहुंचकर उसके शव को पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया था. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है.

पश्चिमी चंपारण: जिले के बेतिया में भाभी हत्याकांड में शिकारपुर पुलिस ने देवर की गिरफ्तारी कर ली है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है. आरोपी देवर ने बयान में बताया है कि हत्या उसी ने की है. रात में भाभी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. उस समय घर पर कोई नहीं था. गुस्से में आकर उसने धारदार हथियार से कई बार हमला कर दिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, बधार में फेंका मिला शव

शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज
इस मामले में मृतक के पिता पलनवा थाना के खरकटवा निवासी मथुरा महतो ने शिकारपुर थाना में एक एफआईआर दर्ज करायी है. जिसमें आरोप लगाया है कि सोमवार को दामाद कमाने के लिए ट्रेन पकड़ने चले गये. उनकी बेटी अपने भाई से मोबाइल पर बात कर रही थी. घर पर कोई नहीं था. जिसका फायदा उठाकर देवर रामजीत उर्फ झंडूल महतो घर में घुस गया और बेटी की हत्या कर दी. मृतक के शरीर पर 6 जगह गहरे जख्म के निशान थे.

आरोपी को भेजा गया जेल
प्रशिक्षु डीएसपी सह शिकारपुर थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार शिकारपुर थाना के मनवा परसी गांव में सोमवार की रात एक महिला की बेरहमी से हत्या उसके देवर ने कर दी थी.

मृतक महिला की पहचान गगनदेव महतो की पत्नी रामसति देवी के रूप में की गई थी. घटना के बाद पुलिस ने पहुंचकर उसके शव को पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया था. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.