बेतिया: बिहार लोक सेवा आयोग की आज प्रारंभिक परीक्षा हो रही है. इसके लिए पश्चिमी चंपारण जिले में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 8568 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं. परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक एक पाली में आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी परीक्षा केंद्रों पर नेटवर्क जैमर लगाए गए हैं. परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए परीक्षा केंद्र पर चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- BPSC 69th PT Exam: बीपीएससी 69वीं पीटी परीक्षा आज, प्रदेश भर में बनाए गए हैं 488 परीक्षा केंद्र
15 परीक्षा केंद्र पर रही है बीपीएससी परीक्षा: बता दें कि बीपीएससी की जिला मुख्यालय बेतिया में 15 केंद्रों पर बीपीएससी की आज परीक्षा होनी है. जिसमें 8568 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक एक पाली में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के ढाई घंटे पूर्व 9:30 परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति होगी.
11 बजे के बाद केंद्र में प्रवेश की नहीं मिलेगी अनुमति: 11 बजे के बाद अभ्यर्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र में जाने से पहले अभ्यर्थियों की पूरी तरह से जांच की जा रही हैं. स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, प्रेक्षक, महिला दंडाधिकारी, जोनल सह-गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही उड़नदस्ते भी गठित किए गए हैं.
परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के इंतजाम: परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान दौरान बीपीएससी पीटी परीक्षा के दौरान ई- प्रवेश पत्र, फोटो, आईडी कार्ड, नीला व काला बाल पेन एवं फोटो अतिरक्ति कोई भी सामग्री परीक्षा केंद्र पर ले जाना वर्जित हैं. केंद्र अंदर कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी है.