पश्चिमी चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण में हुए दर्दनाक हादसे में एक किशोर की मौत हो गई. बताया जा रह है कि छठ पर्व को लेकर किशोर चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गया था. इसी दौरान मिट्टी के नीचे धंसने से उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान वाल्मीकिनगर के गोल चौक स्थित किराना दुकानदार मनोज के 12 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है. घटना भारत-नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकिनगर स्थित मुहल्ले का है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में मिट्टी धंसने से महिला और बच्चे घायल, चूल्हा बनाने लिए लिए निकाल रहे थे मिट्टी
चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गया था किशोर: घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मृतक अंकुश कुमार घर से थोड़े दूर अन्य मुहल्ले में एक गड्ढा से मिट्टी खोदने गया था. तभी मिट्टी के ऊपर का हिस्सा अचानक से गिर गया और बच्चा उसके नीचे दब गया. इस मिट्टी से छठ के लिए चूल्हा बनाया जाने वाला था. बच्चे को मिट्टी में दबता देख अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरु किया. जिसके बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे और बच्चे को बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया था. जहां से उसे रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परिजन उसे लेकर एक निजी क्लिनिक में पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
परिजनों में मची चीख-पुकार: घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. परिजनों का कहना है कि बच्चे के नाक से ब्लड आ गया था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मिट्टी गिरने से उसे गंभीर चोट आई थी और उसका दम घुट गया था. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग वन विभाग को इसका दोषी ठहरा रहै है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वन क्षेत्र में मिट्टी, पत्थर और बालू खनन पर रोक है. फिर भी लोग सड़क किनारे खुदाई करते है.
"लोग जंगल के भीतर तक खुदाई करते हैं. जिस वजह से पेड़ो का भी पतन होता है. ना तो जल संसाधन विभाग और ना हीं वन विभाग इस तरह के खनन पर रोक लगाती है. यही वजह है कि पहाड़ पर सड़क के ठीक किनारे से लोगों ने मिट्टी का खनन किया था. जहां विशाल गड्ढा बन गया था".- सुरेश गुप्ता, स्थानीय निवासी
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में मिट्टी काटने के दौरान धसना गिरने से एक महिला की मौत, दो जख्मी