बगहाः पश्चिम चंपारण के रामनगर थाना क्षेत्र के बेला गोला चौक पर एक चलती बोलेरो में अचानक आग लग गई. चलती गाड़ी में आग देखकर लोगों के बीच हड़कंप मच गया. लेकिन, लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल आग पर काबू पाया. आग गाड़ी के टैंक तक नहीं पहुंची थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था. आग में गाड़ी को क्षति पहुंची. ड्राइवर को सकुशल बचा लिया गया.
क्या है घटना: रामनगर-बेतिया मार्ग पर एक चलती बोलेरो में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामनगर के बेला गोला चौक पर एक बोलेरो के पिछले पहिया के पास आग पकड़ी थी. लोगों ने धू धू कर आग जलते देखा तो चालक को आवाज देकर गाड़ी रुकवायी. यदि लोगों ने तत्काल चालक को इसकी जानकारी नहीं दी होती तो आग विकराल रूप धारण कर सकता था.
लोगों की सूझबूझ से आग बुझायीः आग देखते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग को दी. साथ ही अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास करना शुरू कर दिया. लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए मिट्टी-बालू फेंकना शुरू किये. इस वजह से आग फैल नहीं पाया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग को पूरी तरह से काबू पाया.
आग कैसे लगी, पता नहीं चल पायाः बोलेरो में लगी आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बताया जा रहा है कि उस वक्त गाड़ी में चालक के अलावा कोई नहीं था. जैसे ही लोगों ने शोर गुल किया तब चालक ने गाड़ी रोकी. आग किन परिस्थियों में लगी इसका पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ेंः बेतिया: दूल्हा की चलती गाड़ी में लगी आग, धुंआ उठता देख भागे लोग
इसे भी पढ़ेंः दानापुर में चलती कार में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान