ETV Bharat / state

अमवामन झील में वाटर एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत, पर्यटन मंत्री ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 11:37 AM IST

बेतिया के अमवामन झील में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स (water Adventures sports in bettiah) प्रेमियों के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से मनोरंजन का साधन बनाया गया है. जहां पर पर्यटक घूमने और मस्ती करने जा सकते है. बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने इसका उद्घाटन किया है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (BJP State president Sanjay jaisawal) संजय जायसवाल भी इस दौरान मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर...

अमवामन झील
अमवामन झील

बेतिया: बिहार के बेतिया से एक अच्छी खबर आई है. यहां वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स प्रेमियों को बड़ी सौगात मिली है. जिले के अमवामन झील में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ हुआ है. यहां पर पर्यटक अब जेटस्की स्कूटर, मोटर बोट, डबल सीटर पैसेंजर बोट, क्याक जार्बिग बॉल का आनंद लेंगे. यहां पर पैरसेलिंग का भी पर्यटक आनंद उठाएंगे. वहीं इस अमवामन झील के बारे में बताया जाता है कि यह बिहार का पहला पर्यटक स्थल होगा, जहां आकर पर्यटक गोवा, अंडमान के तर्ज पर पैरसेलिंग का आनंद उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ें - बोले संजय जायसवाल- बिहार में BJP को किया जा रहा टार्गेट, पुलिस नहीं ले रही एक्शन

पर्यटन मंत्री ने किया वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का उद्घाटन: इस उद्घाटन के मौके पर पहुंचे बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने फीता काटकर अमवामन झील में इसकी शुरुआत कर पर्यटकों को सौगात के रुप में भेंट की है. इस अवसर पर स्थानीय सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और बेतिया डीएम कुंदन कुमार मौजूद रहे. इस दौरान संजय जायसवाल ने सी-बाइक पर जमकर मस्ती की. यहां पर वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स में टिकट काउंटर की व्यवस्था की जा चुकी है.

आनंद लेने के लिए कितने खर्च करने होंगे: यहां जेटस्की स्कूटर का आनंद उठाने के लिए व्यस्क पर्यटकों को एक राउंड के लिए प्रति व्यक्ति 400 रूपये दर निर्धारित किया गया है. साथ ही स्टूडेंट के लिए एक राउंड, प्रति व्यक्ति 300 रूपये दर निर्धारित है. मोटर बोट का आनंद लेने के लिए एक व्यक्ति के लिए 100 रूपये का टिकट उपलब्ध है. वहीं टू सीटर क्यॉक का आनंद उठाने के लिए 100 रूपये दर निर्धारित है. इसके लिए 15 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. इसी तरह 100 रूपये में 10 मिनट तक जॉर्बिंग बॉल का आनंद प्रति एक व्यक्ति ले सकते हैं.

कई तरह के लुत्फ उठाने के सामान होंगे उपलब्ध: जिले के अमवामन झील में आने वाले पर्यटक पैरासेलिंग के साथ ही पैडल बोट, बनाना राइड, जेट स्की, जॉर्बिंग रोलर, कनू, ट्री हाउस, फ्लोटिंग प्रोमिनेड आदि का भी लुत्फ उठा सकेंगे. यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर विभिन्न जरुरत के सामानों को और विकसित कराने का कार्य तीव्र गति से हो रहा है. जो अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. अमवामन स्थित वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स में पैरासेलिंग आदि की सुविधा पर्यटकों को और अधिक आकर्षित करेगा. यहां पर्यटकों की सुविधाओं के मद्देनजर सारी व्यवस्थायें हो रही है. महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, शौचालय, पार्किंग स्थल आदि की व्यवस्था है.

पर्यटन विभाग द्वारा अमवामन झील को किया गया विकसित: वहीं पर्यटन मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा अमवामन को वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के रूप में विकसित किया गया है. इसे पूर्ण तरीके से विकसित करने में जिला प्रशासन का काम सराहनीय है, क्योंकि जिला प्रशासन ने इसे विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में अमवामन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का ख्याति राज्य ही नहीं देश और विदेशों तक पहुंचेगी. वहां के पर्यटक भी यहां आकर लुत्फ उठायेंगे. वहीं, उद्घाटन समारोह में शामिल बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि पर्यटन विभाग के निदेशानुसार अमवामन को शीघ्र ही पर्यटन स्थल, वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के रूप में विकसित करने का काम चल रहा है. जिला प्रशासन की टीम द्वारा बेहतर प्रयास किया गया है. पिछले माह पैरासेलिंग, मोटर बोट, क्याक, टॉय राईड, जेट्स की स्कूटर आदि वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का सफल ट्रायल किया जा चुका है. वहीं बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है कि हम सभी चम्पारणवासियों से अपील करते है कि लोग यहां आयें और अमवामन झील का दीदार करें.

बता दें कि अमवामन झील बिहार का पहला वाटर ऐंडवेंचर्स स्पोर्ट्स है. जहां पैरसेलिंग की सौगात मिली है. पर्यटन के क्षेत्र में लगातार सरकार के द्वारा क्षेत्र में बेहतर और सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं. इस झील की तस्वीर बदलते बिहार की तस्वीर को दिखा रही है. जिसे देख लोग आनंदित हो रहे हैं. इस स्थान पर पर्यटक को आने से राज्य सरकार को राजस्व भी मिलेगा और पर्यटकों के लिए एक नया बिहार की तस्वीर बनेगा.

ये भी पढ़ें -बेतिया : 'अग्निपथ' प्रदर्शन में कोचिंग संस्थानों की संलिप्तता आयी सामने

बेतिया: बिहार के बेतिया से एक अच्छी खबर आई है. यहां वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स प्रेमियों को बड़ी सौगात मिली है. जिले के अमवामन झील में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ हुआ है. यहां पर पर्यटक अब जेटस्की स्कूटर, मोटर बोट, डबल सीटर पैसेंजर बोट, क्याक जार्बिग बॉल का आनंद लेंगे. यहां पर पैरसेलिंग का भी पर्यटक आनंद उठाएंगे. वहीं इस अमवामन झील के बारे में बताया जाता है कि यह बिहार का पहला पर्यटक स्थल होगा, जहां आकर पर्यटक गोवा, अंडमान के तर्ज पर पैरसेलिंग का आनंद उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ें - बोले संजय जायसवाल- बिहार में BJP को किया जा रहा टार्गेट, पुलिस नहीं ले रही एक्शन

पर्यटन मंत्री ने किया वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का उद्घाटन: इस उद्घाटन के मौके पर पहुंचे बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने फीता काटकर अमवामन झील में इसकी शुरुआत कर पर्यटकों को सौगात के रुप में भेंट की है. इस अवसर पर स्थानीय सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और बेतिया डीएम कुंदन कुमार मौजूद रहे. इस दौरान संजय जायसवाल ने सी-बाइक पर जमकर मस्ती की. यहां पर वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स में टिकट काउंटर की व्यवस्था की जा चुकी है.

आनंद लेने के लिए कितने खर्च करने होंगे: यहां जेटस्की स्कूटर का आनंद उठाने के लिए व्यस्क पर्यटकों को एक राउंड के लिए प्रति व्यक्ति 400 रूपये दर निर्धारित किया गया है. साथ ही स्टूडेंट के लिए एक राउंड, प्रति व्यक्ति 300 रूपये दर निर्धारित है. मोटर बोट का आनंद लेने के लिए एक व्यक्ति के लिए 100 रूपये का टिकट उपलब्ध है. वहीं टू सीटर क्यॉक का आनंद उठाने के लिए 100 रूपये दर निर्धारित है. इसके लिए 15 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. इसी तरह 100 रूपये में 10 मिनट तक जॉर्बिंग बॉल का आनंद प्रति एक व्यक्ति ले सकते हैं.

कई तरह के लुत्फ उठाने के सामान होंगे उपलब्ध: जिले के अमवामन झील में आने वाले पर्यटक पैरासेलिंग के साथ ही पैडल बोट, बनाना राइड, जेट स्की, जॉर्बिंग रोलर, कनू, ट्री हाउस, फ्लोटिंग प्रोमिनेड आदि का भी लुत्फ उठा सकेंगे. यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर विभिन्न जरुरत के सामानों को और विकसित कराने का कार्य तीव्र गति से हो रहा है. जो अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. अमवामन स्थित वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स में पैरासेलिंग आदि की सुविधा पर्यटकों को और अधिक आकर्षित करेगा. यहां पर्यटकों की सुविधाओं के मद्देनजर सारी व्यवस्थायें हो रही है. महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, शौचालय, पार्किंग स्थल आदि की व्यवस्था है.

पर्यटन विभाग द्वारा अमवामन झील को किया गया विकसित: वहीं पर्यटन मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा अमवामन को वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के रूप में विकसित किया गया है. इसे पूर्ण तरीके से विकसित करने में जिला प्रशासन का काम सराहनीय है, क्योंकि जिला प्रशासन ने इसे विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में अमवामन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का ख्याति राज्य ही नहीं देश और विदेशों तक पहुंचेगी. वहां के पर्यटक भी यहां आकर लुत्फ उठायेंगे. वहीं, उद्घाटन समारोह में शामिल बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि पर्यटन विभाग के निदेशानुसार अमवामन को शीघ्र ही पर्यटन स्थल, वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के रूप में विकसित करने का काम चल रहा है. जिला प्रशासन की टीम द्वारा बेहतर प्रयास किया गया है. पिछले माह पैरासेलिंग, मोटर बोट, क्याक, टॉय राईड, जेट्स की स्कूटर आदि वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का सफल ट्रायल किया जा चुका है. वहीं बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है कि हम सभी चम्पारणवासियों से अपील करते है कि लोग यहां आयें और अमवामन झील का दीदार करें.

बता दें कि अमवामन झील बिहार का पहला वाटर ऐंडवेंचर्स स्पोर्ट्स है. जहां पैरसेलिंग की सौगात मिली है. पर्यटन के क्षेत्र में लगातार सरकार के द्वारा क्षेत्र में बेहतर और सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं. इस झील की तस्वीर बदलते बिहार की तस्वीर को दिखा रही है. जिसे देख लोग आनंदित हो रहे हैं. इस स्थान पर पर्यटक को आने से राज्य सरकार को राजस्व भी मिलेगा और पर्यटकों के लिए एक नया बिहार की तस्वीर बनेगा.

ये भी पढ़ें -बेतिया : 'अग्निपथ' प्रदर्शन में कोचिंग संस्थानों की संलिप्तता आयी सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.