पश्चिम चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा के दीनदयाल नगर घाट (Deendayal Nagar Ghat) पर एक बड़ा नाव हादसा ( Boat Accident ) हुआ है. जिसमें दर्जनों लोगों के डूबने की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि नाव पर सवार लोग गंडक नदी पार कर दियारा में खेती बाड़ी और मजदूरी करने जा रहे थे. हादसे की वजह ओवरलोडिंग बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें - सहरसा: बलतोड़ा घाट पर नाव पलटने से तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
इस घटना के बाद स्थानीय नाविकों ने एक किलोमीटर दूर तकरीबन 5 लोगों को पुअर हाउस के पास से रेस्क्यू कर लिया है. बाकी लोगों की तलाश जारी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शहर के दीनदयाल नगर घाट से सुबह साढ़े आठ बजे के करीब ग्वालों, मजदूरों और किसानों से भरी नाव गंडक दियारा पार के लिए रवाना हुई, लेकिन कुछ दूर जाते ही ओवरलोडिंग की वजह से नाव पलट गई. जिससे नाव पर सवार लोग डूबने लगे.
बताया जाता है कि, नाव डूबते ही अन्य नाविकों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में छलांग लगा दी और डूबे लोगों की तलाश शुरू कर थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुअर हाउस के नजदीक 13 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं चार लोग अभी भी लापता हैं. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची है.
वहीं, मौके पर पुलिस समेत अधिकारियों की टीम पहुंच गई है और एनडीआरएफ टीम को सूचना दे दी गई है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू जारी है. नाव पर कितने लोग सवार थे, इसका सही आंकड़ा अभी पता नहीं चला है. हालांकि, स्थानीय लोगों के मुताबिक 17 से 20 लोग नाव पर सवार थे.
"बारिश की वजह से रेस्क्यू प्रभावित हो रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, नाव पर लगभग 17 से 20 लोग लोग सवार थे. जिसमें 10 से अधिक लोग सुरक्षित निकल गए हैं. अभी कुछ लोगों के लापता होने की सूचना है. गोताखोर को खोजबीन के लिए लगाया गया है. जो मिसिंग हैं, उनके लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है."- प्रशांत कुमार, बीडीओ
यह भी पढ़ें - गंगा में नाव हादसा: राहत और बचाव कार्य में जुटी NDRF की टीम