बेतिया: जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2019 चुनाव में मिली हार के बाद विपक्षी दल मिलकर देश की जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएए और एनआरसी पर भ्रम फैलाकर देश को जलाने का काम किया जा रहा है.
'सरकार से डरने की जरूरत नहीं'
डॉ. जायसवाल ने कहा कि देश की जनता को यह जानना जरूरी है कि पाकिस्तान से आए अदनान सामी और 568 मुसलमानों को 2014 में मोदी सरकार ने ही नागरिकता दी थी. वहीं, 11 साल पूरा हो जाने के बाद भी कांग्रेस की सरकार में अदनान सामी को नागरिकता नहीं मिली. उन्होंने कहा कि देश के अल्पसंख्यकों को मोदी सरकार से डरने की जरूरत नहीं है.
'विपक्षी पार्टियां देश में फैला रही हैं भ्रम'
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि एनआरसी और सीएए कानून के बारे में विपक्षी पार्टियां देश में भ्रम फैला रही हैं. देश के बाहर जब भी किसी अल्पसंख्यक पर कोई भी मुसीबत आती है तो, उसकी मोदी सरकार मदद करती है. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए यह कानून लाया गया है और यह देश के अल्पसंख्यकों के हित में है.