ETV Bharat / state

Bettiah BJP Meeting : रेणु देवी ने 3 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी कर लोकसभा चुनाव में जीत का किया दावा - बेतिया न्यूज

बेतिया के पिपरा में बीजेपी की सभा हुई. सभा में बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने अपने 3 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश कर बेतिया के साथ-साथ बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया. बीजेपी नेताओं ने विपक्षी पार्टिेयों को संदेश दिया कि उनकी पार्टी अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है.

रेणु देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री
रेणु देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 3:17 PM IST

रेणु देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री.

बेतिया: बिहार में सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट गये हैं. बेतिया के पिपरा में बीजेपी की एक बड़ी सभा हुई है. बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने अपने 3 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश कर लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीट पर जीत दर्ज करने का दावा किया. इस मौके पर बेतिया के सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल भी मौजूद रहे.

"बीजेपी काम के नाम से जानी जाती है. हमने अपने क्षेत्र में काफी काम किया है. कोरोना काल में पैसा कम आया था उसके बावजूद भी काम हुआ है. 2024 में हम लोग बेतिया लोकसभा क्षेत्र से भारी मतों से संजय जायसवाल को जीत दर्ज दिलाएंगे. हमारी पार्टी बीजेपी बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी."- रेणु देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री


रेणु देवी ने रिपोर्ट कार्ड पेश किया: रेणु देवी ने बताया कि 2021-22 में 23 योजनाओं पर काम किया गया, तो वहीं 2022- 23 में 45 योजनाओं पर कार्य किया गया है. 2023-24 में 23 योजनाओं के विकास का कार्य किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री रेणु देवी ने रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा है कि बीजेपी काम के नाम से जानी जाती है और हमने अपने क्षेत्र में काफी काम किया है.

बिहार की सभी सीटों पर जीत का दावाः रेणु देवी ने कहा कि 2024 में हम लोग बेतिया लोकसभा से भारी मतों से संजय जायसवाल को जीत दिलाएंगे. बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा है कि आज हम लोगों ने बेतिया के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की है. चुनाव में किन-किन लोगों का नाम बूथ पर रहेगा इस पर हम लोगों ने चर्चा की है.

इसे भी पढ़ेंः 9 years Of Modi Government: 'आज जब हर घर में है बाइक तो महंगाई और गरीबी कहां?'- पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी

इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report: 'जाति के हिसाब से तो छोड़िये, अपने घर से बाहर अपने समाज को हिस्सेदारी दीजिए'- BJP की लालू से मांग

रेणु देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री.

बेतिया: बिहार में सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट गये हैं. बेतिया के पिपरा में बीजेपी की एक बड़ी सभा हुई है. बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने अपने 3 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश कर लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीट पर जीत दर्ज करने का दावा किया. इस मौके पर बेतिया के सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल भी मौजूद रहे.

"बीजेपी काम के नाम से जानी जाती है. हमने अपने क्षेत्र में काफी काम किया है. कोरोना काल में पैसा कम आया था उसके बावजूद भी काम हुआ है. 2024 में हम लोग बेतिया लोकसभा क्षेत्र से भारी मतों से संजय जायसवाल को जीत दर्ज दिलाएंगे. हमारी पार्टी बीजेपी बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी."- रेणु देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री


रेणु देवी ने रिपोर्ट कार्ड पेश किया: रेणु देवी ने बताया कि 2021-22 में 23 योजनाओं पर काम किया गया, तो वहीं 2022- 23 में 45 योजनाओं पर कार्य किया गया है. 2023-24 में 23 योजनाओं के विकास का कार्य किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री रेणु देवी ने रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा है कि बीजेपी काम के नाम से जानी जाती है और हमने अपने क्षेत्र में काफी काम किया है.

बिहार की सभी सीटों पर जीत का दावाः रेणु देवी ने कहा कि 2024 में हम लोग बेतिया लोकसभा से भारी मतों से संजय जायसवाल को जीत दिलाएंगे. बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा है कि आज हम लोगों ने बेतिया के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की है. चुनाव में किन-किन लोगों का नाम बूथ पर रहेगा इस पर हम लोगों ने चर्चा की है.

इसे भी पढ़ेंः 9 years Of Modi Government: 'आज जब हर घर में है बाइक तो महंगाई और गरीबी कहां?'- पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी

इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report: 'जाति के हिसाब से तो छोड़िये, अपने घर से बाहर अपने समाज को हिस्सेदारी दीजिए'- BJP की लालू से मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.