बेतिया: नरकटियागंज में बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने पार्टी के 41वें स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहराया. वहीं, इस मौके पर उन्होंने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
बेहद सादगी के साथ मना स्थापना दिवस
स्थापाना दिवस के मौके पर बेहद सादगी के साथ नरकटियागंज स्थित वार्ड संख्या 11 के बीजेपी नेता जितेंद्र बर्णवाल के आवास पर नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा के नेतृत्व में मुख्य कार्यक्रम आयोजन किया गया. जहां करीब आधे दर्जन नेताओं ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के झंडे को फहराया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाया.
नरकटियागंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोनावायरस को देखते हुए पार्टी का 41 वां स्थापना दिवस बेहद सादगी के साथ मनाया. विभिन्न बूथों पर दो-दो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाया. वहीं, इस अवसर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम की अपील का आनुपालन करते हुए शाररिक दूरी बनाए रखी.